1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने ऐसा क्या कह दिया कि दौड़ते-भागते पहुंचे अफसर, पूरे जिले में मच गया हड़कंप

Rajgarh Collector Girish Mishra: राजगढ़ कलेक्टर गिरीश मिश्रा के तीखे तेवर से जिले में हड़कंप मच गया। कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने हाल ही में राजगढ़ में ज्वाइन किया है।

2 min read
Google source verification
Rajgarh Collector Girish Mishra

Rajgarh Collector Girish Mishra: राजगढ़ कलेक्टर गिरीश मिश्रा के तीखे तेवर से जिले में हड़कंप मच गया। कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने हाल ही में राजगढ़ में ज्वाइन किया है। उनका गुस्सा देख कई अफसरों में टेंशन बढ़ गया है। कलेक्टर ने कई अधिकारियों की सैलरी रोकने के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद से जिले के कई जनसुनवाई को हल्के ढंग से ले रहे थे और जनता की समस्याएं सुनने कलेक्टोरेट नहीं पहुंच रहे हैं। राजगढ़ के नए कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने जब जनसुनवाई से अफसरों को गायब देखा तो खुद फोन लगाकर उनसे बातचीत की। पिछले मंगलवार को भी कई अफसरों की कुर्सियां खाली पड़ी थीं। गिरीश मिश्रा ने अब सख्ती शुरू कर दी है। कुछ इसी तरह का नजारा मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में भी दिखा।

जब जनसुनवाई से नदारद अधिकारियों की जानकारी ली गई तो पता चला कि अधिकारी खुद जनसुनवाई में न पहुंचे और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेज दिया। यह देख कलेक्टर ने नई तरकीब निकाली। कलेक्टर ने जिन विभागों के मुखिया की बजाय उनके अधीनस्थ कर्मचारी आए थे, उनके मोबाइल से संबंधित अफसर को फोन लगवाया व जनसुनवाई जैसे जिम्मेदारी के काम के प्रति लापरवाही दर्शाने पर उन्हें जमकर फटकार लगाई।

ऐसे होगा शिकायतों का निपटारा

जनसुनवाई में सभी अफसरों की उपस्थिति को लेकर अब नई व्यवस्था की गई है। जिसके तहत जिले के पांचों एसडीएम भी ऑनलाइन जनसुनवाई से जुड़ेंगे। उसी समय संबंधित ब्लॉक की शिकायतों को एसडीएम के सामने रखा जाएगा। ताकि किसी तरह की कोई लेटलतीफी न हो और आवेदक को तुरंत न्याय मिले। एसडीएम अपने साथ सभी अधीनस्थों भी रखेंगे। जमीन पर सुनवाई, सीढ़ी चढ़कर नहीं जाना होगा अभी तक जनसुनवाई कलेक्टोरेट भवन में प्रथम तल पर होती रही है।

आवेदकों और विभागीय अफसरों तथा कर्मचारियों को सीढिय़ां चढ़कर पहली मंजिल पर जाना पड़ता था। सभी की सुविधा के मद्देनजर अब जनसुनवाई का स्थान बदला जा रहा है। अब ग्राउंड फ्लोर पर ही जनसुनवाई की जाएगी। इ़सके लिए कलेक्टोरेट भवन के सामने वाले स्थान का चयन किया गया है। अलग से जगह बनाई गई है। जो कलेक्टोरेट के सामने होगी। यहीं पर सभी आवेदक अपने आवेदन देंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी यहां बैठक व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर के आज के प्रयोग के बाद संभव है कि आगामी मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में सभी विभागों के अफसर उपस्थित रहेंगे।

नए कलेक्टर के दिखे तेवर

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि मैं कलेक्टर बोल रहा हूं। अभी तक त्यौहार या छुट्टी खत्म नहीं हुई जो अभी तक काम पर नहीं लौटे। कलेक्टर की यह तरकीब रंग लाई। फोन करते ही जो अफसर आसपास थे या आफिस में थे वह तुरंत दौड़ते-भागते जनसुनवाई में पहुंच गए। जबकि कुछ ऐसे भी थे जो अंतिम समय तक जनसुनवाई में नहीं पहुंचे।

इस दौरान कलेक्टर ने खुद जिन विभागों के अधिकारियों को कॉल किया उनमें जनपद सीईओ राजगढ़, डीओडीडब्ल्यू अद्यानिकी, सीसीबी, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वन विभाग, आरईएस, महिला बाल विकास, आबकारी, लोनिवि, जल संसाधन आदि विभाग शामिल है। इन्हें अब कारण बताओ नोटिस भी जारी किए जा रहे है।