
Rajgarh Naib Tehsildar Suresh Singh threatened
Rajgarh Naib Tehsildar Suresh Singh threatened एमपी के एक बड़े अफसर को खुलेआम धमकी दी गई है। पहले अफसर की कार को टक्कर मारकर उन्हें कुचलने की कोशिश की गई। बाद में मोबाइल पर धमकी देते हुए कहा कि - अब सामने आए तो गाड़ी चढ़ाकर कुचल डालूंगा। प्रदेश के राजगढ जिले में एक नायब तहसीलदार के साथ ये वारदात हुई। उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी है।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर-संडावता मार्ग पर नायब तहसीलदार ने चोरी की रेत से भरे ट्रेक्टर को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर ट्रेक्टर चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की और उनके वाहन को टक्कर मारकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, बाद में रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को फोन कर जान से मार डालने की धमकी भी दी।
नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि सारंगपुर से संडावता की ओर जा रहे रेत से भरे ट्रेक्टर चालक से पूछताछ की तो उसने कुचलने की कोशिश की और भाग गया। चालक ने ट्रेेक्टर की स्पीड तेज करते हुए नायब तहसीलदार के वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर से नायब तहसीलदार सुरेश सिंह को तेज झटका लगा और उनकी गाड़ी के कांच भी टूट गए।
इसके बाद भी ट्रेक्टर चालक का पीछा किया लेकिन चालक कूदकर मौके से फरार हो गया। बाद में भगवान सिंह पाल नामक रेत के अवैध कारोबारी नायब तहसीलदार सुरेश सिंह को ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि साहब, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। हमारी ऊपर तक पहुंच है, अब मेरे सामने आए तो ट्रेक्टर चढ़वाकर जान से मार डालूंगा।
नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने फोन पर जान से मारने की धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भगवानसिंह पाल, दीपक भिलाला और नीरज भिलाला के खिलाफ धारा 303(2), 317(5), 281, 324(4), 132, 351 (4), 21 खनन अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।
Published on:
17 Aug 2024 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
