30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 किलो चिकन तुलवाया, 20 हजार के खुल्ले लेने के बहाने कर ली धोखाधड़ी

- धोखाधड़ी का अजीब मामला...

less than 1 minute read
Google source verification
Fraud

फ्रॉड

ब्यावरा. शहर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का अजीब मामला सामने आया है। जिसमें एक शातिर बदमाश ने न सिर्फ धोखाधड़ी की बल्कि संबंधित लोगों को बातों में उलझाए रखा। पुलिस के अनुसार बस स्टैंड के पास एक व्यापारी को 20 हजार रुपए का चकमा बदमाश दे गया। वहीं, मटन मार्केट में जाकर 15 किलो मटन भी तुलवा लिया।

पुलिस के अनुसार करीब 10 दिन पहले एक शिकायत हमें मिली थी। जिसमें चिकन वाले दुकानदार और बस स्टैंड वाले एक अन्य दुकानदार ने शिकायत की। जिसमें कहा गया कि एक युवक आया और 15 किलो चिकन तुलवाया। इसके बाद उसने कहा कि बस स्टैंड तक चलना होगा, वहीं से रुपए मिलेंगे। फिर चिकन की दुकान वाला उसे बाइक पर बैठाकर उक्त दुकानदार के पास ले गया।

जहां उसने पहले बातों में उलझाए रखा, फिर कहा कि मुझे 20 हजार रुपए को खुल्ले दे दीजिए। बस स्टैंड के पास वाली दुकान वाला उसे खुल्ले रुपए दे दिए। फिर कहने लगा कि मेरे एक परिचित से वैष्णोदेवी मंदिर से रुपए लेकर आना है। इस पर चिकन वाला और 20 हजार नकदी देने वाला वहीं खड़े रहे और वह रुपए लेने गया। इसके बाद वह लौटकर आया ही नहीं। पूरी घटना होने के बाद उन्हें पता लगा कि कोई हमें चूना लगा गया है।

मामले में उन्होंने सिटी थाने में 10 दिन पहले शिकायत की। उल्लेखनीय है कि मामले में उन्होंने अपनी पहचान उजागर नहीं की है। इस तरह के गड़बड़झाले का मामले में शहर में आम हो गए हैं जिसमें लोगों को बातों में उलझाकर एटीएम और ऑनलाइन ठगी की जा रही है। साथ ही अन्य तरह से भी धोखाधड़ी की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।