
राजगढ़। सड़क पर लगने वाले सब्जी व फल बाजार को लेकर लगातार प्रयास होते रहे है। इसके लिए एक सब्जी मंडी का निर्माण भी किया गया। लेकिन पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण सब्जी विक्रेताओं ने वहां जाने से इंकार कर दिया। लेकिन नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ ही बाजार में पहुंची पुलिस की टीम ने सख्ती से दुकानदारों को हटाना शुरू किया।
कई दुकानदार अपना सामान उठाकर नई सब्जी मंडी चले भी गए। लेकिन जगह के अभाव में अन्य दुकानदारों को वहां जगह नहीं मिल रही थी। सख्ती के विरोध में सब्जी विक्रेता एक हुए और अपना आक्रोष जताते हुए कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। जहां रविवार होने के कारण अधिकारी नहीं मिले। ऐसे में उन्हें निराशा हाथ लगी। बाद में कांग्रेस नेता अशोक वर्मा और आशीष सातालकर सब्जी विक्रेताओं के साथ सीएमओ हरिओम वर्मा से मिले और उन्होंने आवाज उठाई कि जब तक नई सब्जी मंडी में व्यवस्थाएं नहीं है। तब तक कोई भी वहां दुकान कैसे लगा सकता है।
जगह के साथ-साथ पानी और लाइट आदि की व्यवस्थाएं भी वहां नहीं है और रात के समय लोगों की गाडिय़ा वहां खड़ी होती है। ऐसे में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। यही नहीं जिन घरों के सामने सब्जी मंडी लगाने की बात कही जा रही है। उन घर वालों ने भी पीछे दुकानों का काम शुरू कर दिया है। जो बाद में सब्जी विक्रेताओं को हटा सकते है। तमाम पहलु सुनने के बाद सीएमओ ने सब्जी और फल विक्रेताओं को एक सप्ताह का समय दिया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि वहां जो अतिक्रमण है वह हटाया जाएगा और विक्रेता वहां बैठ सके। इसके लिए अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएगी। इसके बाद ही दुकानदार वहां से हटेंगे।
प्रदर्शन की दी चेतावनी
कांग्रेस नेता अशोक वर्मा ने कहा कि हम सभी चाहते है कि सड़क से यह दुकानें हटे और शहर का यातायात सुधरे। लेकिन यह भी जरूरी है कि जब दुकानें यहां से हटाई जाए तो उन्हें पर्याप्त सुविधा वाली मंडी दी जाएगी। जिसमें समय के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी हो। ताकि वाहनों की पार्किंग और साप्ताहिक हाट के दौरान क्या व्यवस्थाएं रहेगी। यह भी बताया जाए। नहीं तो युवक कांग्रेस नगरपालिका की इस कार्रवाई के विरोध में खड़ी रहेगी।
Published on:
19 Nov 2017 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
