
Ujjain News: यह अनूठा मंदिर मप्र के शहर उज्जैन में है। जहां वर्षभर भक्तों के आने का सिलसिला बना रहता है।
राजगढ़. शहर के प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक खोयरी मंदिर जिसकी स्थापना करीब ४०० साल पहले की गई थी। पहले ही आस्था के साथ ही पिकनिक स्पॉट के रूप में पहचाने जाने वाले खोयरी मंदिर को अब और भी आकर्षक बनाया जा रहा है।
जिसके तहत एक करोड़ रुपए के कार्यो का भूमिपूजन प्रभारी मंत्री जयवर्धनसिंह और विधायक बापूसिंह तंवर व नगरपालिका अध्यक्ष मंगला शैलेष गुप्ता की मौजूदगी में किया गया। प्रभारी मंत्री ने भूमिपूजन के दौरान कहा कि शहरों के विकास के साथ ही धार्मिक स्थलों को भी सुंदर रूप देने के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है।
इसी क्रम में अति प्राचीन खोयरी मंदिर पर एक करोड़ की लागत से एक सामुदायिक भवन और शिव मंदिर से लेकर पार्वती मंदिर तक एक लोहे के ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जो यहां आकर्षण का केन्द्र होगा।
इसके अलावा मंदिर तक पहुंचने के लिए सडक़ और लाइटिंग भी की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व सांसद नारायणसिंह आमलाबे, पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी, नपा उपाध्यक्ष दीपक नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मंच पर नहीं बुलाया तो नाराज हुए सांसद प्रतिनिधि-
यह कार्य नगरपालिका के माध्यम से होगा। ऐसे में नगरीय प्रशासन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धनसिंह इसका भूमिपूजन करने राजगढ़ पहुंचे। लेकिन मंच पर कई कांग्रेसी थे। लेकिन पार्षदों को जगह नहीं थे।
ऐसे में सांसद प्रतिनिधि शैलेष गुप्ता भडक़ गए और उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की व्यवस्था है तो हम कार्यक्रम से चले जाए। इसके बाद मंच पर सभी पार्षदों को बुलाया गया। नगरपालिका के माध्यम से मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
Published on:
09 Dec 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
