
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लूटे 1.05 लाख रुपए(photo-unsplash)
CG Online Fraud: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हालिया मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने हाईटेक अंदाज़ में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चाकू की नोक पर न केवल युवकों को अगवा किया, बल्कि उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रुपए भी लूट लिए।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के कालका पारा निवासी असगर खान अपने एक साथी युवक के साथ रात के समय ग्राम करवारी की ओर पार्टी मना कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और चाकू की नोक पर उनके साथ लूटपाट की। यहां तक कि आरोपियों के द्वारा मोबाइल फोन छीनकर असगर खान के फोन-पे वॉलेट से जबरन रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।
इस दौरान आरोपियों ने युवकों के साथ मारपीट की कोशिश भी की और गले में पहने आभूषण को भी लूट ले गए। दोनों प्रार्थी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागे और सीधे डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
Updated on:
22 Jun 2025 12:34 pm
Published on:
22 Jun 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
