23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लूटे 1.05 लाख रुपए, चाकू की नोक पर युवकों को किया अगवा फिर…

CG Online Fraud: हालिया मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने हाईटेक अंदाज़ में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लूटे 1.05 लाख रुपए(photo-unsplash)

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लूटे 1.05 लाख रुपए(photo-unsplash)

CG Online Fraud: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हालिया मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने हाईटेक अंदाज़ में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चाकू की नोक पर न केवल युवकों को अगवा किया, बल्कि उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रुपए भी लूट लिए।

यह भी पढ़ें: CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG Online Fraud: युवकों को अगवा कर की गई वारदात

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के कालका पारा निवासी असगर खान अपने एक साथी युवक के साथ रात के समय ग्राम करवारी की ओर पार्टी मना कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और चाकू की नोक पर उनके साथ लूटपाट की। यहां तक कि आरोपियों के द्वारा मोबाइल फोन छीनकर असगर खान के फोन-पे वॉलेट से जबरन रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।

इस दौरान आरोपियों ने युवकों के साथ मारपीट की कोशिश भी की और गले में पहने आभूषण को भी लूट ले गए। दोनों प्रार्थी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागे और सीधे डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।