28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र से जोडऩे वाली 15 किलोमीटर सड़क मार्ग हो चुकी पूर्णत: जर्जर

वासियों ने सांसद को बताई समस्या

less than 1 minute read
Google source verification
15 km of road connecting Chhattisgarh to Maharashtra has been completely destroyed

मुलाकात... ग्रामीणों ने सांसद से मिलकर शीघ्र सड़क निर्माण की मांग रखी।

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र की सीमा से जोडऩे वाले 15.30 किलोमीटर लंबे मार्ग की दुर्दशा को दूर करने आज बोरतलाव क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में सांसद से मिले व मार्ग निर्माण में सहयोग की मांग की बोरतलाव के सरपंच पति नंदेश्वर सहित अन्य ग्रामवासी आज राजनंदगांव में सांसद संतोष पांडे से मिले तथा उन्हें बोरतलाव मार्ग की दुर्दशा से उन्हें अवगत कराया।

राशि स्वीकृत है किंतु कार्य बंद पड़ा है
ग्रामीणों ने बताया कि डोंगरगढ़ से खरकाटोला से बोरतलाव महाराष्ट्र की सीमा तक 15.30 किलोमीटर लंबे मार्ग को के लिए दोबारा बनाए गए नए एस्टीमेट के आधार पर 13 करोड़ 90 लाख की लागत से बनाया जाना है। केंद्र सरकार की मदद से बनने वाली इस मार्ग में पुराने एस्टीमेट के आधार पर राशि स्वीकृत है किंतु कार्य बंद पड़ा है। संबंधित नेताओं और अधिकारियों के झूठे आश्वासन से त्रस्त होकर ग्राम के नागरिकों ने अनशन भी प्रारंभ किया था किंतु अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर अनशन से उठा दिया इसके बाद भी मार्ग का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ अब ग्रामवासी सांसद की शरण में है क्षेत्र के रमेश उईके ने बताया कि मार्ग निर्माण की फाइल दिल्ली में लटकी हुई है। इसलिए उस पर स्वीकृति की मोहर सांसद के माध्यम से ही लग सकती है।

ग्रामीणों ने सांसद से स्वीकृति दिलाने रखी मांग
इसलिए सांसद से मिलकर उन्हें अवगत कराकर पुनरीक्षित शासकीय स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया गया। यदि समय रहते यह मार्ग नहीं बना तो प्रदेश की गलत छवि महाराष्ट्र की ओर से आने वाले नागरिकों पर पड़ेगी जिससे यहां के जनप्रतिनिधियों से मिलकर नागरिक लगातार निवेदन कर रहे हैं सांसद ने जल्द ही इस संबंध में सार्थक पहल का आश्वासन भी दिया है इस दौरान भाजपा नेता गिरवर साहू भी उपस्थित थे।