राजनंदगांव

छत्तीसगढ़ में आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत, गांव में मातम छाया

Sky lightning: अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के मालडोंगरी गांव में सोमवार शाम में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए गांव को दो बच्चों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक (Photo Patrika)

Sky lightning: राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के मालडोंगरी गांव में सोमवार शाम में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए गांव को दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना से गांव में मातम छा गया। पुलिस दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4 बजे क्षेत्र में अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश थमने के बाद मालडोंगरी निवासी 14 वर्षीय सारिका कुंजाम अपने पड़ोसी बालक 13 वर्षीय संदीप नेताम के साथ अपने घर के पीछे लगे आम पेड़ में आम बिनने गए थे। आंधी, तूफान में गिरे आम को बिनते समय अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली आम के पेड़ में गिरी।

गांव में मातम छाया

आकाशीय बिजली का झटका दोनों बच्चों को लगा और दोनों बेहोश होकर मौके पर गिर गए। दोनों बच्चों को अचेत अवस्था में अंबागढ़ चौकी स्थित अस्पताल लाया गया। इस दौरान डाक्टरों ने सारिका कुंजाम व संदीप नेताम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं गांव में मातम का माहौल है। पुलिस दोनों बच्चों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को पीएम के बाद दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Published on:
10 Jun 2025 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर