
भूमिपूजन... विधायक व अन्य जनप्रतिनिधयों ने भूमिपूजन किया।
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. माई की नगरी में हायर सेकेंडरी स्कूल की नई बिल्डिंग के लिए भूमिपूजन क्षेत्र की विधायक सरोजिनी बंजारे ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष किरण साहू, विशिष्ट अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष विनीत यादव, भाजपाध्यक्ष अमित जैन, मार्कफेड के उपाध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि जीवनलाल बंजारे, प्रकाश चौरडिय़ा, राजकुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।
बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम को सुरेंद्र सिंह बन्नोआना पर्यटन बोर्ड के सदस्य हरविंदर एस मंगे द्वारका प्रसाद शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुनील जैन चीकू, द्वारका प्रसाद शर्मा, महेंद्र भाई पटेल, करनैल सिंह भाटिया, कुलवंत कक्कड़, आशीष ठाकुर, ज्योति बडवाईक, पूर्व पालिकाध्यक्ष संगीता टेंबुरकर, एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक विवेक मोनू भंडारी, हरीश मोटघरे, वीरेंद्र सोनी, सुमेध सहारे, वत्सला श्रीवास्तव, जिज्ञासु टाक, धीरज शर्मा, दसरू रजक, पूनम अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य ललित नारंग मंचस्थ थे। बड़ी संख्या में बच्चे व ***** परिवार के लोग उपस्थित थे।
शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है
इस अवसर पर विधायक बंजारे ने कहा कि काफी अरसे से स्कूल की नई बिल्डिंग की मांग की जा रही थी, प्रदेश के मुखिया डॉ.रमन सिंह गंभीरता से लेते हुए इस मांग को पूरी करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। सांसद अभिषेक सिंह ने भी इस कार्य के लिए अथक प्रयास किया है। ग्रामीणों की लगातार हो रही नये स्कूल भवन की मांग को देखते हुए नये स्कूल भवन के लिए १.१८ रूपये स्वीकृत किया गया है जिसका आज विधायक के हाथों भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।
बैठक व्यवस्था सहित अन्य समस्याएं होगी दूर
स्कूल की नई बिल्डिंग बनने से बच्चों को शिक्षण कार्य व बैठक व्यवस्था की समस्या दूर होगी। वहीं अन्य कई कार्य सुचारु रुप से संचालित होंगे। उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। कॉलेज की भी नई बिल्डिंग जल्द ही बनकर तैयार होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यालय भवन क ी स्वीकृति मिल रही है।
Published on:
17 Jul 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
