
CG Crime: शहर के पेंड्री स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास तीन दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने गांव जा रहे ग्रामीण का मोबाइल, नकदी रकम व बाइक लूटने का मामला सामने आया था। प्रार्थी ने मामले की शिकायत लालबाग पुलिस से की थी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे हुए सामान बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सहदेव गोंड पिता गौतम गोड निवासी सेमरादैहान थाना ठेलकाडीह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 26 अप्रैल की रात अपने साथी नकुल सिंह ठाकुर के साथ बाइक में सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने ग्राम बरगा जा रहा था।
पैसा नहीं देने पर तलवार निकालकर डराया था
इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पास रात्रि लगभग 10 बजे पानी पीने के लिए रूका था। इस बीच एक व्यक्ति गाली गलौज करते हुए पैसे की मांग करने लगा। पैसा नहीं देने पर दोनों को मारपीट करने लगा और नकुल के पास में रखे मोबाइल और नकदी रकम 1100 रूपये एवं बाइक की चाबी छीन लिया। विरोध करने पर पास की झोपड़ी से तलवार लेकर निकला और मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान प्रार्थी सहदेव व उसका साथी नकुल मौके से जान बचा कर भागे और घटना की शिकायत लालबाग पुलिस से की।
पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही जीतु विश्वकर्मा पिता बसंत विश्वकर्मा निवासी अटल आवास पेण्ड्री हाल ट्रांसपोर्ट नगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी ने लूट की घटना करना स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी के पास से लूटे हुए सामान व डराने में इस्तेमाल तलवार को कब्जे में लेकर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है।
Published on:
29 Apr 2025 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
