3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोप: पुलिस के दबाव में पवन ने की आत्महत्या

मृतक पवन के परिजनों से मिले मुदलियार

2 min read
Google source verification
system

मुलाकात... कांगे्रस नेता मुदलियार ने पवन के परिजनों से मुलाकात की।

राजनांदगांव. विगत दिनों ग्राम मुड़पार में पुलिस प्रताडऩा से परेशान युवक पवन साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार एवं प्रदेश कांग्रस कमेटी के प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने ग्राम मुड़पार पहुंचकर मृतक पवन साहू के परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया एवं घटना के संबंध में परिजनों से पूरी जानकारी ली।

पुलिस प्रताडऩा से की पवन ने आत्महत्या: मुदलियार
पूरी घटना के पीछे तथ्यों को जानकर पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रताडऩा के कारण पवन साहू ने आत्महत्या की है। पुलिसकर्मियों ने युवक पवन साहू के साथ-साथ उसके परिजनों को भी धमकी देकर पवन साहू को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया, जिसके दबाव में आकर युवक पवन साहू ने आत्महत्या की। मुदलियार ने कहा कि राजनांदगांव विस मुख्यमंत्री डा. रमन ङ्क्षसह का क्षेत्र है और उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में इस तरह का घटना होना प्रशासनिक आतंक को दर्शाता है।

पुलिस कर्मियों पर होनी चाहिए कार्रवाई
मुदलियार ने कहा कि इस घटना से अब आम आदमी भी डरा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों ने डरा धमका कर आत्महत्या के लिए प्रेरित किया, उन पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। मुदलियार ने कहा कि आने वाले दिनों में यदि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है कि तो इस मामले को लेकर द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। मुदलियार ने कहा कि इस प्रकरण में जिन पुलिस कर्मियों की संलिप्तता है, उन पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। एक तरफ मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जन सुरक्षा की बात करते हंै, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के पुलिसकर्मी युवक को आत्महत्या करने पे्ररित करते हंै और युवक द्वारा आत्महत्या करने के बाद पुलिस दोषी पुलिस कर्मियों को बचाने में लग जाती है।

सुसाइड नोट सार्वजनिक करने की मांंग
मुदलियार ने कहा कि मृत युवक पवन साहू के 11 पन्ने के सुसाईड नोट को सार्वजनिक करना चाहिए, ताकि लोगों को पता चले कि किस तरह से युवक को प्रताडि़त किया गया। मुदलियार ने मांग की है कि इस घटना में जितने भी पुलिस कर्मी संलिप्त हैं, उन सभी को इस पूरे मामले से दूर कर उन पर तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।