9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निर्धारित समय से पहले ही पूरा होगा अमलीडीह खुर्द खपरी सड़क निर्माण चौड़ीकरण

अधिकारियों की सतत मानिटरिंग का असर, दो दर्जन गांवो को मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
road construction

road construction

राजनांदगांव / खैरागढ़. शहर से होकर अमलीडीह खुर्द के रास्ते डोंगरगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग को लोकनिर्माण विभाग ने ग्रामीणों की बड़ी मांग को देखते समय से पहले ही पूरा करा दिया है। अमलीडीह खुर्द से खपरी तक की मुख्य सड़क इसके पहले प्रमंसडक योजना के तहत आती थी। इलाके के दो दर्जन से अधिक गांवों के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण इसके नवनिर्माण की मांग वर्षो से कर रहे थे। प्रमसड़क योजना के तहत इसकी मियाद पूरी होने के बाद भी इसका नवनिर्माण अटका था। जबकि विभाग इसके पुर्नरोद्धार के लिए शासन से ही बजट नही आने का रोना रो रहा था। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की सक्रियता के चलते इस सड़क को विभागीय तौर पर सड़क योजना से लोकनिर्माण विभाग में परिवर्तित कर इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अमलीडीह से खपरी तक दस किमी सड़क को लोकनिर्माण विभाग के पास आते ही इसका प्राक्लन शासन को भेज स्वीकृति मांगी गई थी। शासन ने इसके लिए पिछले साल 18 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की थी जिसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

दो दर्जन गांवों को मिलेगी जल्द सुविधा
अमलीडीह खुर्द से खपरी सिरदार तक दस किमी सड़क के चौड़ीकरण और नवनिर्माण कार्य अधिकारियों के सतत निरीक्षण मे समय पूर्व ही पूर्ण किया जा रहा है। सड़क निर्माण से कुम्ही, रीवागहन, झीकादाह, नवागांव, गाड़ाघाट, गर्रापार, प्रकाशपुर, खपरी, मुढ़ीपार, पिपलाकछार, दपका, कोयलीकछार, पाड़ादाह, गुमानपुर, परसाही, दैहान सहित दो दर्जन गांवों के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। सड़क निर्माण कार्य समय से पूर्व ही पूर्णता की ओर है। बताया गया कि सड़क निर्माण प्रक्रिया अक्टूबर माह में शुरू हुई थी इसे इस वर्ष नवंबर माह में पूर्ण किया जाना था। लेकिन ग्रामीणों की परेशानी और मांग पर विभाग ने गंभीरता से कार्रवाई की। निर्माण एजेंसी राजकान इंटरप्राईजेस ने भी अधिकारियों के सतत निगरानी में निर्माण कार्य में तत्परता दिखाई है। बताया गया कि इस सड़क निर्माण में सड़क सहित 15 से अधिक पुल पुलियों का निर्माण किया जाना है जिसमें से 12 पूल पुलिया निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। डामरीकरण की कार्रवाई भी 6 किमी से अधिक की जा चुकी है। दो माह में ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणों को समय पूर्व ही सड़क की सौगात मिल जाएगी।

निगरानी का असर समय पूर्व होगा कार्य
लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क निर्माण की सतत निगरानी के साथ इसकी मानिटरिंग भी की जिसके चलते उक्त सड़क निर्माण समय पूर्ण किया जाना है। बताया गया कि सड़क निर्माण पूर्ण होने से इलाके के दो दर्जन गांवों को सुविधा के साथ सबसे ज्यादा फायदा डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को होगा। हर साल नवरात्रि पर्व के दौरान इस मार्ग से दस हजार से अधिक पदयात्री डोंगरगढ़ के लिए गुजरते है। सड़क निर्माण पूर्ण होने का फायदा कम दूरी के चलते पदयात्रियों को ज्यादा मिलेगा।

समय से पहले होगा कार्य पूरा
एसडीओ लोक निर्माण विभाग खैरागढ़, रितू खरे ने कहा कि अमलीडीह खुर्द से खपरी सड़क चौड़ीकरण और नवनिर्माण प्रक्रिया को निर्धारित समय से पहले ही पूरा किया जाएगा। सतत निगरानी और निर्माण एजेंंसी की तत्परता के कारण उक्त सड़क का फायदा इलाके को जल्द मिल पाएगा।