
PM Awas Yojana 2024: किराए में निवासरत परिवारों को प्रधानमंत्री आवास पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए निगम मुख्यालय में दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा होना गुरुवार से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान -मोर आस घटक के तहत किराए में निवासरत परिवारों के लिए तृतीय चरण में सूर्या विहार के पीछे वार्ड 1 खम्हरिया, कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे वार्ड 1 खम्हरिया, एनार स्टेट वार्ड 1 खम्हरिया, माईल स्टोन स्कूल के पीछे वार्ड 1 खम्हरिया सहित अलग-अलग स्थानों पर निर्मित, निर्माणाधीन आवास आवंटन के लिए उपलब्ध है।
योजना विभाग के प्रभारी विद्याधर देवांगन ने बताया कि आवास आवंटन के लिए निर्धारित प्रारूप में पंजीयन आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस में गुरुवार से प्रतिदिन शाम 4 बजे तक नगर पालिक निगम, भिलाई मुख्य कार्यालय के कक्ष 16 योजना शाखा (आवास आबंटन शाखा) के प्रधानमंत्री आवास योजना काउंटर से भिलाई निगम क्षेत्र का आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत कर व 100 रुपए नगद भुगतान कर फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। फार्म भरकर 29 फरवरी तक जमा किया जा सकता है।
इसके अलावा भिलाई निगम क्षेत्र के वार्डों में 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर से प्राप्त किए आवेदन पत्रों को भी आवश्यक दस्तावेज के साथ उक्त निर्धारित तिथि में जमा किया जा सकता है। आवास आवंटन प्रक्रिया में तृतीय समुदाय, दिव्यांग व (PM Awas Yojana Update News) वरिष्ठ नागरिको को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाएगा।
Published on:
02 Feb 2024 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
