
Chhattisgarh News: वनांचल क्षेत्र के आसपास और वादियों में गाने की शूटिंग की जा रही है। गंडई के आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को छत्तीसगढ़ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के द्वारा लगातार पसंद किया जा रहा है। शूटिंग को पूरा करने में 3 दिन का समय लगा है।
छत्तीसगढ़ी श्रृंगार गीत ‘तोर मया में हो गेव दीवानी रे’ और ‘रुक जा फुलबती’ जैसे गीतों के लेखक व संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार व संस्कृति कर्मी डॉक्टर पीसीलाल यादव ने लिखा है, जिसके निर्देशक द्वारिका यादव निर्माता सांस्कृतिक संस्था दूधमोगरा गंडई के लोक गायिका सरस्वती निषाद के सुमधुर आवाज के साथ ही कलाकार टेकराम साहू, नेहा साहू, कोरियोग्राफर विलास रावत, मेकअप कृष्णा कोसरे, वीडियोग्राफर राजकुमार बघेल, सहायक तुसार मारकंडे, आर्ट अशोक गौर, शामिल है। तीन दिनों की वीडियो शूटिंग में वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा डेम, गरगरा ,ढाबा, नादिया, गंडई के टिकरीपारा, कर्रानाला सहित अन्य स्थानों पर किया गया है। ज्ञात हो की इसी सांस्कृतिक संस्था दुधमोंगरा के टीमों द्वारा पूर्व में छत्तीसगढ़ बिहाव गीत ‘झापी’ व सुआ गौरा गीत ‘देवारी के दिया’ के शानदार वीडियो एल्बम के प्रस्तुति के बाद अब दो और गानों की वीडियो शूटिंग हो रही है। बहुत जल्द ही रिलीज होकर दर्शकों के बीच आएगा।
Updated on:
04 Dec 2023 04:48 pm
Published on:
04 Dec 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
