
Former CM Bhupesh Baghel filed nomination: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान कलेक्ट्रेट में भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि भूपेश बघेल आज सुबह भिलाई स्थिति अपने निवास से नामांकन रैली के लिए रवाना हुए। नामांकन फॉर्म के लिए निकलने से पहले पूर्व सीएम (Breaking News) की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने उनकी आरती की और गुलाब भेंट करते हुए जीत की कमाना की।
इस सीट पर भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है। राजनांदगांव लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी के गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में यहां इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
नामांकन दाखिल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि राजनांदगांव लोकसभा के हर नागरिक के भरोसे को साक्षी मानकर आज नामांकन दाखिल किया है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का मतदान तीन चरणों में होगा। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल और तीसरा 7 मई को होने वाला है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।
Updated on:
03 Apr 2024 07:52 am
Published on:
02 Apr 2024 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
