12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: हाइवा की चपेट में आई भाजपा पार्षद की मां, चक्के के नीचे दबने से मौत

CG Accident: हाइवा के चक्के के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई है। मृतिका चिखली वार्ड 6 के भाजपा पार्षद सुनील साहू की मां है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Accident: हाइवा की चपेट में आई भाजपा पार्षद की मां, चक्के के नीचे दबने से मौत

हाइवा के चक्के के नीचे दबने से मौके पर ही मौत (Photo Patrika)

CG Accident: राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर स्थित स्टेशनपारा-चिखली ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को तेज रफ़्तार हाइवा के चालक ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। बाइक के पीछे बैठी महिला की हाइवा के चक्के के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई है। मृतिका चिखली वार्ड 6 के भाजपा पार्षद सुनील साहू की मां है।

यह भी पढ़ें: CG News: रफ़्तार का कहर जारी, 50 फ़ीट लंबे मंडी के गेट में अटकी हाइवा

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रतार पर लगाम लगाने की मांग करते हुए बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पार्षद सुनील साहू की मां 65 वर्षीय लीला साहू पति गिरधारी लाल अपने बेटे के साथ बाइक में सवार होकर रकम निकालने बैंक जा रही थी। इस दौरान चिखली ब्रिज के पहले तेज रफ़्तार हाइवा चालक ने बाइक को ठोकर मार दी।

ठोकर के बाद बाइक अनियंत्रित होने से पीछे बैठी लीला साहू नीचे गिर गई और हाइवा के पीछे चक्के की चपेट में आ गई। घटना में गंभीर चोटें आने से महिला लीला साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने रफ़्तार पर लगाम नहीं लगाने व दुर्घटना रोकने ठोस कदम नहीं उठाने के मुद्दे को लेकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब है कि चिखली ब्रिज में आए दिन दुर्घटना हो रही है। पुलिस द्वारा वाहनों के रफ़्तार को नियंत्रित करने व वाहनों को एक साइड से आवाजाही करने सड़क के बीच में बेरिगेटिंग भी की गई है। बावजूद इसके वाहनों के रफ़्तार व दुर्घटना पर लगाम नहीं लग रहा है। घटना के बाद पुलिस आरोपी हाइवा चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है।