
सरखेड़ा में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या.. लोगों में दहशत
राजनांदगांव. BJP leader dead in Sarkheda : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी थाना क्षेत्र के ग्राम सरखेड़ा में शुक्रवार की रात 8 बजे क्षेत्र के भाजपा नेता बिरजू तारम की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से वनांचल में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि यह नक्सली वारदात है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि उक्त भाजपा नेता लंबे समय से नक्सलियों के टारगेट पर था। पूर्व में मिले नक्सल पर्चों में इनके नाम का जिक्र रहा है। चुनावी तैयारी के बीच हुए इस वारदात से लोग सकते में आ गए हैं। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से वारदात की सूचना मिली है। मौका मुआयना और पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि वारदात को किसने अंजाम दिया है। एएसपी ने बताया कि इस घटनाक्रम की जांच होगी।
Published on:
21 Oct 2023 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
