
CBSE Result: छत्तीसगढ़ की टॉपर बेटी स्नेहा बोली - पिता की तरह डॉक्टर बनकर करुंगी लोगों की सेवा
राजनांदगांव. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दसवीं के नतीजे यहां उत्साहवर्धक आए हैं। राजनांदगांव की बेटी रीति अग्रवाल ने 10वीं बोर्ड में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। वहीं, स्नेहा कंवर 97.5 प्रतिशत के साथ जिले में दूसरे नंबर पर है। सजल पटेल ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिले के पहले तीनों स्थान पर बेटियों ने कब्जा किया है।
Read More News: CBSE Chhattisgarh: 10वीं के रिजल्ट घोषित, बिलासपुर की बेटी साक्षी ने प्रदेश में किया टॉप
डाक्टर बनकर करना चाहती सेवा
बलरामपुर जिले के कुसमी की रहने वाले सामरी के पूर्व विधायक डॉ. सोहनलाल कंवर और व्याख्याता मेत्रावती पैकरा की सुपुत्री स्नेहा बताया कि वह अपने पिता की तरह ही डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। अपने माता-पिता और घर से दूर यहां राजनांदगांव में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली स्नेहा कहती है कि उसे इस सफलता की उम्मीद तो थी लेकिन थोड़ा डर भी था। स्कूल में प्राचार्य, शिक्षक और हॉस्टल के सारे स्टॉफ ने उसकी मदद की। उसे बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहे और इसी का परिणाम है कि वह सफल हुई है।
मोटिवेशनल स्पीकर बनेगी सजल
तीसरे स्थान पर आने वाली छात्रा सजल पटेल मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती है। बिजनेसमैन पिता मनीष पटेल की बेटी सजल कहती है कि उसे 95 प्रतिशत तक अंक आने की उम्मीद थी। सजल गणित विषय लेकर आगे पढ़ाई करना चाहती है। उसने बताया कि उसे फिजिक्स विषय में बहुत दिलचस्पी है और इसी वजह से वह इस विषय के साथ आगे की पढ़ाई करेगी।
प्राचार्य इन्ना रेड्डी ने बताया कि उनकी संस्था में स्नेहा कंवर ने 97.5 प्रतिशत अंक के साथ संस्था में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर 92.5 प्रतिशत अंक के साथ अंकित सिंग हैं। तीसरे स्थान पर आए मुकेश कुमार सिदार ने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
Updated on:
29 May 2018 08:03 pm
Published on:
29 May 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
