2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 10वीं के रिजल्ट घोषित यहां पढि़ए स्कूल वाइज कैसा रहा रिजल्ट, किसने किया टॉप

पढि़ए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
CBSE class 10th Result 2018

CBSE 10वीं के रिजल्ट घोषित यहां पढि़ए स्कूल वाइज कैसा रहा रिजल्ट, किसने किया टॉप

शहडोल- सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, लंबे समय से छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार था, और जब रिजल्ट घोषित होने की तारीख का ऐलान हो गया था, तो स्टुडेंट्स की उत्सुकता और बढ़ गई थी, स्टुडेंट्स की बेकरारी देखते ही बन रही थी कि आखिर रिजल्ट कैसा होगा, कितने परसेंट बनेंगे, किस सब्जेक्ट में कितने नंबर आएंगे, टॉप कौन करेगा, परीक्षा के बाद जिस रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं क्या वैसा ही हो पाएगा।

इन सब सवालों के साथ स्टुडेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, आज सुबह से ही छात्र बस एक ही चर्चा कर रहे थे कि रिजल्ट कब आएगा, कितनी जल्दी वो समय आ जाए जब रिजल्ट घोषित होगा, और फिर वो समय भी आ ही गया, दोपहर में रिजल्ट घोषित कर दिए गए, और जैसे ही रिजल्ट घोषित हुए 10वीं क्लास के स्टुडेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, रिजल्ट के बाद छात्र काफी उत्साहित नजर आए। शहडोल के कई स्कूलों के रिजल्ट तो 100 प्रतिशत रहे। जिसके बाद वहां के स्कूलों में भी खुशी की लहर रही।

केंन्द्रीय विद्यालय शहडोल

केंन्द्रीय विद्यालय शहडोल का 10वीं क्लास का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, इस स्कूल के 61 छात्रों ने इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी, और सभी छात्र इस परीक्षा में सफल रहे। इतना ही नहीं 61 में से 41 छात्र तो फस्र्ट डिवीजन पास हुए। केंन्द्रीय विद्यालय की प्रियदर्शनी द्विेदी ने 96.4 प्रतिशत अंक साथ स्कूल में टॉप किया।

धनपुरी केंन्द्रीय स्कूल का रिजल्ट

धनपुरी केंद्रीय स्कूल का रिजल्ट 85.5 प्रतिशत रहा, यहां 61 में से 59 छात्र ही पास हो सके।

महर्षि विद्या मंदिर शहडोल

महर्षि विद्या मंदिर शहडोल का रिजल्ट भी शानदार रहा, यहां कक्षा 10 वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, इतने शानदार रिजल्ट को लेकर स्कूल में भी खुशी का माहौल था। महर्षि विद्या मंदिर शहडोल के टोटल 62 छात्रों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा इस साल दिया था। जिसमें से सभी छात्र सफल होने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं 62 में से 42 स्टुडेंट प्रथम श्रेणी में पास होने में सफल रहे, स्कूल की होनहार छात्रा आर्या गुप्ता 93.20 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहीं, सत्यम गुप्ता 92 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे।