
#CBSE Result: एम्स का इक्जाम देकर निकली 12 वीं बोर्ड टॉपर को पत्रिका ने दी सक्सेस की खबर तो हो गई गदगद
अतुल श्रीवास्तव@राजनांदगांव. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने आज 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। राजनांदगांव के युगांतर स्कूल के दो बच्चों ने जिले में टॉप किया है। बायलाजी विषय के साथ पढ़ाई कर रही छात्रा आकांक्षा कंवर ने 96.4 अंक के साथ टॉप किया जबकि इतने ही अंकों के साथ कामर्स के छात्र भगवानदास पटेल ने टॉप किया है।
सीबीएसई के भुवनेश्वर रीजन में इस साल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ी है। जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के सीबीएसई स्कूलों का परिणाम 95 प्रतिशत से ऊपर रहने का अनुमान है। अभी स्कूलों में रिजल्ट के अध्ययन का कार्य चल रहा है लेकिन युगांतर स्कूल के दो बच्चों के अंक अभी तक जिले में टॉप पर हैं।
डॉक्टर बनना चाहती है आकांक्षा
युगांतर स्कूल की बायोलाजी की छात्रा आकांक्षा कंवर ने 96.4 अंक लेकर टॉप किया है। आकांक्षा को उसकी इस सफलता की खबर पत्रिका ने फोन पर दी तो उसने आश्चर्यमिश्रित खुशी व्यक्त की। दरअसल, पेंड्रा रोड बिलासपुर की रहने वाली आकांक्षा का आज एम्स (एआईआईएमएस) की परीक्षा थी। उसे अपना 12 वीं का परिणाम पता नहीं था।
परीक्षा हाल से निकलकर घर जाती हुई आकांक्षा को पत्रिका ने फोन पर बधाई देकर बात की तो उसने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन जब उसे बताया कि उसने राजनांदगांव में टॉप किया है तो वह खुश हो गई। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) की परीक्षा देने वाली आकांक्षा डॉक्टर बनना चाहती है।
साल भर की मेहनत
पत्रिका से बात करते हुए आकांक्षा ने कहा कि उसने साल भर खूब मेहनत की, जिसका परिणाम उसे मिला है। आकांक्षा ने बताया कि उसके शिक्षकों ने उसे अच्छा मार्गदर्शन किया और परिवार के लोगों ने भी खूब सपोर्ट किया। आकांक्षा का लक्ष्य डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है।
मेहनत की, फल मिल गया
कॉमर्स विषय के साथ टॉप करने वाले युगांतर स्कूल के ही भगवानदास पटेल ने कहा कि शुरू में तो साधारण पढ़ाई की लेकिन फिर आखिरी के दो महीने में जी जोड़ मेहनत की, जिसका फल मिल गया है। भगवानदास ने कहा कि हालांकि उसे इस सफलता की उम्मीद नहीं थी। भगवानदास ने कहा कि वह अब एमबीए करना चाहता है। उसका लक्ष्य एक सफल बिजनेसमैन बनना है।
शाम तक क्लीयर होगी टॉपर्स की स्थिति
सीबीएसई 12 वीं में टॉपर्स की स्थिति शाम तक पूरी तरह से क्लीयर हो जाएगी। इस परीक्षा में हमेशा से ही अपने शहर के होनहारों का दबदबा रहा है। इस साल भी ऐसा ही होगा। शहर की स्कूलों ने रिजल्ट का एनालिसिस शुरू कर दिया है।
Published on:
26 May 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
