scriptबिना अनुमति सरकारी स्कूलों में CBSE पाठ्यक्रम, स्कूल का नाम भी गलत बता रहे… | CBSE syllabus in government schools without permission | Patrika News
राजनंदगांव

बिना अनुमति सरकारी स्कूलों में CBSE पाठ्यक्रम, स्कूल का नाम भी गलत बता रहे…

CG Govt School: राजनांदगांव शहर में संचालित दो सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बिना अनुमति सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित करने का आरोप छत्तीसगढ़ पैरेट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने लगाया है।

राजनंदगांवJun 01, 2025 / 02:05 pm

Shradha Jaiswal

10th &12th 2nd Board Exam Date

10th &12th 2nd Board Exam Date

CG Govt School: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में संचालित दो सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बिना अनुमति सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित करने का आरोप छत्तीसगढ़ पैरेट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने लगाया है।

उनका कहना है कि शहर में इग्नाइट योजना के अंतर्गत दो सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है, जो गंजपारा और स्टेट स्कूल में संचालित हो रहा है, जिसमें कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक सीबीएसई पाठ्यक्रम से अध्यापन कराया जा रहा है, जिसके लिए सीबीएसई से कोई विधिवत अनुमति नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों के शौचालय में तालाबंदी, शिक्षा सचिव के निरीक्षण में हुआ बड़ा खुलासा

CG Govt School: पॉल ने सरकारी स्कूलों में लगाया आरोप

यानि बिना अनुमति इन दोनों सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में वर्ष 2018 से सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जबकि सीबीएसई ने वर्ष 2020 में यह निर्देश दिया है कि बिना अनुमति कोई भी स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम का संचालन नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया इस मामले की शिकायत ब्लाक शिक्षा अधिकारी धनीराम देवांगन से की गई है।
पॉल ने यह भी आरोप लगाया है कि गंजपारा स्कूल में कक्षा चौथी के बच्चों के रिजल्ट में स्कूल का नाम कुछ और अंकित है और कक्षा पांचवी के रिजल्ट में स्कूल का कुछ और नाम अंकित है, इस प्रकार पालक भ्रम की स्थिति में हैं कि उनके बच्चे जिस स्कूल में पढ़ रहे हैं उस स्कूल का वास्ताविक नाम क्या है। यूडाईस में इस स्कूल को हिन्दी माध्यम में संचालित करने की अनुमति दी गई है, लेकिन स्कूल अंग्रेजी माध्यम में संचालित हो रहा है।

Hindi News / Rajnandgaon / बिना अनुमति सरकारी स्कूलों में CBSE पाठ्यक्रम, स्कूल का नाम भी गलत बता रहे…

ट्रेंडिंग वीडियो