16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCPL 2025: राजनांदगांव के 8 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में मचाएंगे धमाल, 6 जून से होगा आगाज

CCPL 2025: यह लीग 6 जून से प्रारंभ होकर 15 जून तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में आयोजित की जाएगी

2 min read
Google source verification
CCPL 2025

6 जून से शुरू हो रहा CCPL 2025 (Photo- Patrika)

CCPL 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के दूसरे संस्करण का आगाज 6 जून से होने जा रहा है। इस लीग में राजनांदगांव पैंथर्स सहित कुल 6 टीमें हिस्सा लेती है। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली समस्त 6 टीमों का ऐलान एवं आकर्षक ट्रॉफी का अनावरण एक रंगारंग कार्यक्रम बुधवार को राजधानी रायपुर में हुआ।

CCPL 2025: 6 जून से शुरू हो रहा टूर्नामेंट

आयोजन में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह सहित प्रदेश भर से आए सीएससीएस के पदाधिकारीगण, चयनकर्ता, प्रशिक्षक सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। यह लीग 6 जून से प्रारंभ होकर 15 जून तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CCPL: रायपुर और बिलासपुर के बीच होगा उद्घाटन मैच, 15 जून को होगा फाइनल मैच

सीसीपीएल के इस संस्करण में बीसीसीआई पैनल के अंपायरों की सुविधा रहेगी। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों के लिए विभिन्न कॉन्टेस्ट आयोजित होंगे। पकड़ो कैच-जीतो कैश सहित कई कॉन्टेस्ट तथा दर्शकों के लिए अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों की टी-शर्ट भी स्टेडियम में वितरित की जाएगी। राजनांदगांव पैंथर्स की टीम में कप्तान अजय मंडल सहित राजनांदगांव के बालाजी राव, यश ठाकुर, गौरव मिश्रा, विकल्प तिवारी शामिल हैं। वहीं पिछली विजेता रायपुर रिहांस से आरिन द्विवेदी, बिलासपुर बुल्स से हर्ष साहू, सरगुजा टाइगर्स से रोहन टांक खेलते नजर आएंगे।

डीआरएस तकनीक का होगा उपयोग

लीग में इस बार अहम बदलाव और नई तकनीकों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि घरेलू क्रिकेट में पहली बार किसी राज्य ने अपनी लीग में डीआरएस तकनीक का उपयोग करने जा रहा है। लीग में इस बार राजनांदगांव के 8 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस लीग में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय तीन कांमेटेटर सबाकरीम, विवेक राजदान एवं अजय मेहरा सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर पूरी दुनिया के खेलप्रेमियों को आंखों देखा हाल सुनाएंगे।

आईपीएल तक पहुंच रहे सीजी के खिलाड़ी

पिछले साल की अपार सफलता से ही इस साल आईपीएल के आक्शन में पहली बार छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह इस समय किंग्स इलेवन पंजाब के हिस्सा हैं और अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों को प्रभावित किया है। वहीं राजनांदगांव के अजय मंडल दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा हैं। अजय मंडल राजनांदगांव पैंथर्स टीम के कप्तान हैं। वहीं शशांक सिंह बिलासपुर बुल्स के कप्तान हैं।