8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: रफ्तार का कहर, बिजली पोल से टकराने से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

CG Accident News: राजनांदगांव जिले में शहर व जिले में रफ्तार का कहर जारी है। शनिवार को तड़के 4 बजे नगर निगम कार्यालय के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी।

2 min read
Google source verification
Betul Accident

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शहर व जिले में रफ्तार का कहर जारी है। शनिवार को तड़के 4 बजे नगर निगम कार्यालय के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। ठोकर से बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में लगे बिजली पोल से टकरा गए। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर चोटें आने से बाइक में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG News: 17 बंदरों को चौकीदार ने गन से मार डाला, अब वन विभाग खोज रहा शव

CG Accident News: लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार ठोकर

CG Accident News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन पारा सिद्दिकी गली वार्ड 11 निवासी प्रतीक स्वामी उर्फ अभिषेक उम्र 22 साल अपने दोस्त आयुष रनसुरे पिता बिरबल रनसुरे उम्र 21 वर्ष निवासी स्टेशनपारा दक्षिण मुखी हनुमान शिव मंदिर के सामने के साथ बाइक में सवार होकर सुबह 4 बजे स्टेशनपारा से महावीर चौक तरफ जा रहे थे। इस दौरान नगर निगम कार्यालय के सामने अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया।

CG Accident News: ठोकर से बाइक का बैलेंस बिगड़कर नगर निगम कार्यालय के गेट के पास के लोहे का बिजली पोल से टकरा गए। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई थी। दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने प्रतीक स्वामी व आयुष रनसुरे को मृत घोषित कर दिया। घटना से दोनों परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

अस्पताल से घर लौट रहे ग्रामीण को कार ने रौंदा, दम तोड़ा

इधर सोमनी थाना क्षेत्र के टेडे़सरा में सोमनी अस्पताल से इलाज करा कर वापस घर लौट रहे एक ग्रामीण को तेज रफ्तार कार द्वारा रौंदने का मामला सामने आया है। घटना में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार फुलझर निवासी तुकाराम जोशी की तबीयत खराब थी। वह उपचार कराने सोमनी के सरकारी अस्पतल में आया हुआ था। इलाज के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान टेडे़सरा चौक के क्रॉसिंग को पार करते समय तेज रफ्तार कार क्रमांक 3332 के चालक ने तुकाराम को बाइक सहित रौंद दिया।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग