
CG Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि शनिवार की सुबह लगभग छह बजे नगर निगम के सामने एक भीषण सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार मोटर साइकिल एक बिजली के खंभे से टकरा गई।
CG Accident: इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय आयुष रनसुरे और 21 वर्षीय प्रतीत स्वामी के रूप में हुई है, जो स्टेशनपारा के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक दिवाली की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए मोटर साइकिल पर घूमने निकले थे। दुर्घटना उस समय हुई जब वे चिखली ओवर ब्रिज से उतरकर शहर की ओर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटर साइकिल की गति काफी तेज थी, जिसके कारण युवक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाए और बिजली के खंभे से जा टकराए।
ठोकर इतनी भयंकर थी कि मोटर साइकिल दो भागों में बंट गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल किया, और घायल युवकों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजनों को सौंप दिया गया।
Updated on:
02 Nov 2024 04:12 pm
Published on:
02 Nov 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
