CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां भाजपा नेता की गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुई है। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में वो पुलिस को धमकी देते भी नजर आ रहे है। यह पूरा मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, धनगांव क्षेत्र में मंगलवार को जांच के दौरान पूर्व पार्षद दीपक चौहान की गाड़ी से शराब की खेप पकड़ी गई। वहीं इस कार्रवाई के दौरान उनकी धमकी भरा वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक चौहान ने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि वह भाजपा का कार्यकर्ता हैं और चुनाव जीतकर आए हैं। वह कह रहे है कि उनको इतना भी नहीं पता कि बीजेपी वाले है चुनाव चल रहा है जीत रहे है तो ले जा रहे है। इसके साथ ही कर्मचारियों को कार्रवाई करने पर ट्रांसफर करवाने की धमकी भी दी।