
CG Crime: डोंगरगढ़ पुलिस ने नगर में रहने वाले 24 वर्षीय युवक रौनक सिंह राजपूत पिता निसिथ सिंह राजपूत को चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को घुमाने फिराने और शौक पूरा करने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।
डोंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 7 जून को प्रार्थिया डोंगरगढ़ भीमनगर निवासी ममता पति संदीप इंदुरकर (36) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 1 मई से 27 मई के मध्य किसी अज्ञात चोरी ने उनके सोने-चांदी के जेवरात कुल कीमती 1 लाख 50 हजार की चोरी कर ली है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पतासाजी की। मुखबिर की सूचना पर नाबालिग लड़की और आरोपी से पूछताछ की गई तब मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने कुछ जेवर को बेच दिया था। वहीं कुछ जेवर को गिरवी रखकर लोन लेकर पैसे को यादी-दोस्ती में खर्च कर रहा था।
Published on:
11 Jun 2024 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
