
CG Election 2023: राजनांदगांव से छह और डोंगरगढ़ से तीन नामांकन फार्म रद्द, सभी जगह भाजपा-कांग्रेस में सीधे मुकाबला की संभावना
राजनांदगांव। CG News: विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा होने के बाद शनिवार को स्क्रूटनी की प्रक्रिया की गई है। राजनांदगांव विधानसभा के लिए दाखिल किए छह लोगों का नाम निर्देशन फार्म रद्द हुआ है। वहीं डोंगरगढ़ में तीन प्रत्याशी के फार्म निरस्त कर दिए गए हैं। अब विस क्षेत्र क्रमांक 74 - डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से 13, विस क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 35, विस क्षेत्र क्रमांक 76 - डोंगरगांव से 15 तथा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी से 10 अभ्यर्थी मैंदान में है। चूंकि अभी नाम वापसी के लिए एक का समय और बचा हुआ है। ऐसे में किसी भी विस क्षेत्र में समीकरण स्थिति बताना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : मतदान के लिए जागरूकता अभियान
विस चुनाव के लिए राष्ट्रीय व स्थानीय पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन फार्म जमा किया है। २० अक्टूबर नामांकन करने की अंतिम तिथि थी, वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि २३ अक्टूबर है। शनिवार को जिला निर्वाचन द्वारा की जांच पड़ताल में खामियां पाए जाने के बाद डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से अमरीश टांडिया, यीशू दास चांदने एवं राजेश श्यामकर का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया है। वहीं राजनांदगांव से शमसुल आलम, गोजूपाल, अजय कोटडिय़ा, आदिल कैलाश, गोपेश शर्मा, राजेश कुमार देशमुख का नाम निर्देशन फार्म निरस्त किया गया है। डोंगरगांव और खुज्जी से किस भी प्रत्याशी का नाम निर्देशन फार्म निरस्त नहीं हुआ है।
अब तक बन रहे समीकरण मानपुर-मोहला, खुज्जी डोंगरगांव में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है, तो वहीं राजनांदगांव में कांग्रेस पार्टी की नीति निर्देशन से हटकर नरेश डाकलिया द्वारा नामांकन दाखिल करना चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि अभी भी नाराजगी के चलते नामांकन दाखिल करने वालों को मान-मनौव्वल का दौर चल रहा है। वहीं कांग्रेस का यह भी कहना है कि डाकलिया यदि मैदान में रहते भी है, तो वे उनके वोट प्रतिशत को ज्यादा प्रभावित नहीं करेंगे।
प्रत्याशी कर रहे धुआंधार जनसंपर्कनाम निर्देशन फार्म जमा करने के बाद भाजपा-कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राष्ट्रीय दलों के अलावा अन्य पार्टी और निर्दलीय मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है। भाजपा-कांग्रेस द्वारा सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक जिम्मेदारी सौंपा गई है। शहर से लेकर गांवों तक जनसंपर्क में तेजी आ गई है।
शिवसेना ने की शिकायत
शिवसेना द्वारा भी राजनांदगांव के चारों विधानसभा से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। जिला अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म में दल का नाम शिवसेना अंकित किया गया है, लेकिन निर्वाचन आयोग की अधिकृत वेबसाइट में दल का नाम परिवर्तित कर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) कर दिया गया है। यह घोर लापरवाही है। उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है।
Published on:
22 Oct 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
