
हाईप्रोफाइल सीट पर 29 प्रत्याशी पर भाजपा-कांग्रेस को छोडक़र अन्य प्रत्याशियों का नहीं है शोर
राजनांदगांव। cg election 2023 : प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने की वजह से निर्वाचन टीम का वर्क लोड बढ़ गया है। प्रत्येक बूथ में दो-दो ईवीएम लगाने की तैयारी है पर इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को छोडक़र अन्य दल सहित निर्दलियों की सक्रियता ही नहीं है। ये केवल नामांकन दाखिले तक ही नजर आए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बैनर, पोस्टर भी नहीं दिख रहे। डोर-टू-डोर जनसंपर्क का भी अता-पता नहीं है। इनकी सभाएं हो रहीं हैं और न ही किसी मुद्दे को लेकर ये आवाज उठा रहे हैं।
8 प्रत्याशी बाहर से आकर लड़ रहे चुनाव
वहीं 29 प्रत्याशियों में 8 प्रत्याशी तो राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के रहवासी ही नहीं हैं। इनका विधानसभा क्षेत्र अलग है और राजनांदगांव में आकर चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भाजपा के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह का निवास कवर्धा है। विधानसभा क्षेत्र भी कवर्धा है। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश देवांगन खरोरा के रहने वाले हैं। इनका विधानसभा क्षेत्र के धरसींवा है।
ये भी दूसरे विधानसभा के रहवासी
वहीं प्रत्याशी विमल अग्रवाल डोंगरगढ़ के विधानसभा के रहने वाले हैं। प्रत्याशी आदिल कैलाश मंदिर हसौद आरंग विधानसभा के मतदाता हैं। प्रत्याशी विशेष धनगए बधियाटोला डोंगरगढ़ के रहने वाले हैं और राजनांदगांव में चुनाव लड़ रहे हैं। प्रत्याशी सुदेश टीकम डोंगरगांव विधानसभा के रहवासी हंै। प्रत्याशी राकेश यादव तो धमधा के रहवासी हैं।
चुनाव मैदान में ये हैं प्रत्याशी
गिरीश देवांगन (कांग्रेस), डॉ. रमन सिंह (भाजपा), प्रयाग दास सोनबोइर, बिंदु फुले, ढालचंद साहू, देबीलाल, प्रतिमा वासनिक, फुलेश्वरी, मनीष देवांगन, राजकुमार गुप्ता, विमल अग्रवाल, वेंकट वर्मा, गुरप्रीत सिंह चहल, चंद्रमणी वर्मा, दीपा रामटेके, माखन यादव, मूलचंद साहू, मृत्युंजय तिवारी, युसुफ भाई मनिहार, राकेश तिवारी, राकेश यादव, राजेश कुमार भारती, राहुल जैन, रूपेश दास मानिकपुरी, लोकनाथ साहू, विजय साहू, विरेन्द्र कुमार दीवान, विशेष धमगाये, सुदेश कुमार टीकम राजनांदगांव से प्रत्याशी हैं।
Published on:
29 Oct 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
