10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : बाहरी प्रत्याशी का विरोध, मलपुरी में गिरीश देवांगन वापस जाओ के नारे लगे

CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस की ओर से राजनांदगांव विधानसभा से खरोरा निवासी गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023 : बाहरी प्रत्याशी का विरोध, मलपुरी में गिरीश देवांगन वापस जाओ के नारे लगे

CG Election 2023 : बाहरी प्रत्याशी का विरोध, मलपुरी में गिरीश देवांगन वापस जाओ के नारे लगे

राजनांदगांव. CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस की ओर से राजनांदगांव विधानसभा से खरोरा निवासी गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से राजनांदगांव में देवांगन का विरोध हो रहा है। 72 गांव के 100 बूथ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मलपुरी में बैठक की। इस दौरान गिरीश देवांगन वापस जाओ के नारे लगाए। इस प्रदर्शन से कांग्रेस संगठन में खलबली मच गई है। प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागवत साहू और शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की समझाइश भी नहीं मानी।

यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे का ऑफ सीजन खत्म, रायपुर-सिकंदराबाद डोंगरगढ़ में रुकेगी, लेकिन गेवरारोड ट्रेन का नहीं किया विस्तार


कहा कि जल्द प्रत्याशी नहीं बदला गया तो ग्रामीण बेल्ट के किसी कार्यकर्ता को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की सूची सोशल मीडिया में वायरल की है। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष को मलपुरी बुलाया और बता दिया कि बाहरी प्रत्याशी अब नहीं सहेंगे। कहा कि जिन नेताओं ने दावेदारी की थी, उनमें से कोई भी पसंद नहीं है तो हाईकमान स्थानीय स्तर से ही किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है पर इस तरह बाहरी प्रत्याशी के लिए काम नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें : जंगल में सर्चिंग के दौरान बम सहित अन्य सामान बरामद, फोर्स को नुकसान पहुंचाने जमीन में छिपाए थे टिफिन बम


इस प्रदर्शन की सूचना के बाद शहरी क्षेत्र के नेता भी गांव पहुंचे थे। नेताओं ने भी ग्रामीण कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया पर कोई मानने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीण कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष, जोन प्रभारी, किसान कांग्रेस के साथ ही एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी की ओर से मंगलवार 11 बजे तक इस पर निर्णय लिए जाने की बात कही गई है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता अपनी रणनीति के तहत कार्य करेंगे। ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागवत ने बताया कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई है। इस संबंध में हाईकमान को अवगत करा दिया गया है। निर्णय हाईकमान को लेना है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग