
5 साल में भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी के चलते व्यापारी परेशान: डॉ रमन
राजनांदगांव। CG Election 2023: शरद पूर्णिमा पर राजनांदगांव के व्यापार, वाणिज्य और उद्योग क्षेत्रों के मित्रों ने संवाद के लिए एक व्यापारी सम्मेलन सह-स्वरुचि भोज का आयोजन किया। मुख्य अतिथि राजनांदगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह को आमंत्रित किया गया था। डॉ. रमन सिंह ने विभिन्न उपायों के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने कहा कि इन वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नवाचार पर जोर दिया है और विभिन्न ऐतिहासिक निर्णयों के माध्यम से युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा दिया है। उन्होंने एकल खिडक़ी दृष्टिकोण जैसे 'व्यापार करने में आसानी' सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदमों के बारे में भी बात की।
साथ ही पिछले 5 वर्षो में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा व्यापार और व्यापरियों को लेके जो उदासीनता दिखाई गई, उसकी घोर निंदा की। डॉक्टर रमन ने कहा कि सरकार बनते ही प्रदेश में निम्न स्तर पर व्याप्त कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा। प्रदेश में क्षेत्र में व्यापार के अवसरों को बढ़ाने की दृष्टि से विभिन्न परियोजनाएं की शुरुआत की जाएगी। सम्मेलन में मौजूद सभी व्यापारियों ने 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। सम्मेलन को जिला व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राजा माखिजा ने संबोधित किया। बाद में आलोक बिंदल ने आयोजन टीम, सभी व्यापारी एसोसिएशन और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
Published on:
01 Nov 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
