28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले चरण के चुनाव के पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी पहुंचे राजनांदगांव, बताया किस तरह होगी वोटों की गिनती

इव्हीएम के वोट और वीवीपैट की पर्ची में अंतर होने पर या फिर विवाद या शिकायत पर बाकी जगहों में इसकी गिनती होगी।

2 min read
Google source verification
patrika

पहले चरण के चुनाव के पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी पहुंचे राजनांदगांव, बताया किस तरह होगी वोटों की गिनती

राजनांदगांव. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां जानकारी दी कि जिले में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। उन्होंने बताया कि पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के किसी एक मतदान केन्द्र के वीवीपैट की गिनती की जाएगी।

इव्हीएम के वोट और वीवीपैट की पर्ची में अंतर होने पर या फिर विवाद या शिकायत पर बाकी जगहों में इसकी गिनती होगी। राजनांदगांव में निर्वाचन से जुड़े अफसरों की बैठक लेकर साहू ने जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर भीम सिंह को कहा कि वे निर्वाचन के दिन पूरी तरह त्रुटि रहित कार्य करने के लिए सेक्टर आफिसर्स को निर्देशित कर दें ताकि उनके समन्वय से मतदान दल प्रभावी रूप से कार्य करें और आसानी से निर्वाचन का कार्य हो सके।

सी-टॉप्स एप की सुविधा
कलेक्टर ने कहा कि इस बार सी-टॉप्स एप की सुविधा दी गई है। इससे कार्य आसान होगा। उन्होंने मतदान के दौरान वेबकास्टिंग की तैयारियों की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए पावर बैंक मंगा लिये गए हैं। कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि जिले में सभी प्रशिक्षण कार्य पूरे कर लिए गए हैं। मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं के संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके हैं।

पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी अधिकारियों से ली। एसपी कमलोचन कश्यप ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर बिश्नोई, पद्मिनी भोई भी उपस्थित थे।

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगाह
आईजी दीपांशु काबरा ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी को सुरक्षित ले जाने एवं लाने के लिए विशेष रणनीति बनाएं और पूरी सावधानी से कार्य करें। मतदान केंद्रों के आसपास कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त करें।

धीमे मतदान वाले केंद्रों पर विशेष निगाह
सेक्टर अॅाफिसर ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष निगाह रखें, जहां मतदान की गति काफी धीमी है। ऐसे में उपयुक्त व्यवस्था बनाएं ताकि मतदान जल्दी-जल्दी हो सके और लोगों को राहत मिल सके। साहू ने कहा कि इस बार निर्वाचन का संदेश सुगम, सुघ्घर, समावेशी है। इसके लिए जरूरी है कि हर केंद्र में दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा, रैंप आदि की उपलब्धता हो।

उन्होंने कहा कि रैंप के निर्माण में इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इसके इस्तेमाल में आसानी हो, कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी स्थान में रैंप के स्लोप में तकनीकी त्रुटि रह जाती है। आज ही सभी मतदान केंद्रों का सर्वे करा लें और कहीं भी इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी हो, उसे ठीक करा लें। साहू ने कहा कि शासकीय स्कूलों में कई बार अध्यापकों के फोटो, उनके नाम आदि होते हैं। निर्वाचन के दौरान इन्हें भी हटा दिया जाए।

उत्साह बढ़ेगा
सेक्टर आफिसर्स एक बार मतदान केंद्रों का पुन: निरीक्षण कर लें एवं सुनिश्चित कर लें कि मतदान केंद्र में कोई अनावश्यक सामग्री न हो। साहू ने प्रत्येक मतदान केंद्र में सेल्फी जोन बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए पोस्टर भी भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से युवा मतदाताओं में विशेष रूप से उत्साह बढ़ेगा।

स्ट्रांग रूम का लिया जायजा
साहू सबसे पहले शासकीय कमला कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचे, वहां उन्होंने बुनियादी सुविधाओं की स्थिति देखी। इसके पश्चात् वे पार्रीकला स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। वहां भी उन्होंने बुनियादी सुविधाएं देखीं। इसके बाद वे स्ट्रांग रूम पहुंचे। यहां की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। उन्होंने यहां सुरक्षा संबंधी विशेष निर्देश भी अधिकारियों को दिए।