
CG Flood News: राजनांदगांव सहित मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी (एमएमए) और खैरागढ़-छुईखदान- गंडई (केसीजी) जिले में करीब 40-50 गांव के लगभग 25 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ में फंसे कई लोगों को जिला व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू किया।
वहीं राजनांदगांव जिले के मोंगरा बैराज से 1.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दुर्ग की शिवनाथ नदी उफान पर है। एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया। प्रशासन राहत एवं बचाव का कार्य तेजी से कर रहा है।
सोमवार और मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को जहां बस्तर के इलाके में लोगों को थोड़ी राहत मिली है, तो राजनांदगांव समेत पांच जिलों में 50 गांवों के हजारों लोग अभी भी इससे प्रभावित हैं। (CG Flood News) एमएमए और केसीजी जिलों में अत्यधिक पानी गिरने से धान व सब्जी को नुकसान हुआ है। बाढ़ में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया है। प्रशासन राहत एवं बचाव का कार्य तेजी से कर रहा है।
बारिश और अंबागढ़ चौकी स्थित मोंगरा बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से मंगलवार शाम तक शिवनाथ नदी का पानी कई गांवों में घुस गया था। कई गांव टापू में तब्दील हो चुके थे। (CG Flood News) हालांकि बुधवार दोपहर बाद जल स्तर कम होने से बाढ़ प्रभावित बस्ती के लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
राजनांदगांव सहित मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी (एमएमए) और खैरागढ़-छुईखदान- गंडई (केसीजी) जिले में करीब 40-50 गांव के लगभग 25 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ में फंसे कई लोगों को जिला व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू किया।
कवर्धा : जिले में बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। ग्राम खोलवा व सिंघनपुरी में दो से तीन फीट तक पानी भरा रहा। कुछ कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हुए। (CG Flood News) वहीं अधिक बारिश के कारण नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई। वहीं लोहारा ब्लॉक में कहीं-कहीं फसलों को नुकसान भी पहुंचा है।
बेमेतरा : जिले के बेरला, साजा व थानखम्हरिया तहसील के कई गांवों में बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बेरला ब्लाक के ग्राम मांझीडेरा में बाढ़ से घिरे 35 परिवार के 124 सदस्यों को प्राथमिक स्कूल मे बने राहत शिविर में रखा गया है।
शिवनाथ नदी का जलस्तर बढऩे से तटवर्ती गांवों में पानी घुस गया है। (CG Flood News) एसडीआरएफ की टीम ने 140 लोगों को बचाया है। दुर्ग शहर के आउटर में भी पानी भर गया है।
CG Flood News: बारिश की वजह से बस्तर में बाढ़ की नौबत बनी हुई थी। बीजापुर जिला में इंद्रावती, तालपेरु व मिंगाचल नदी ऊफान पर थी। इसके अलावा सुकमा में शबरी का जलस्तर बेहद ज्यादा था। बारिश का प्रकोप बुधवार को थमा तो देर शाम तक सभी नदियों का पानी तेजी से उतरने लगा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।
बीजापुर से हैदराबाद जाने वाला हाइवे भी खुल गया। वहीं भोपालपटनम-तारलागुड़ा मार्ग में आवागमन सुचारु हुआ है। सुकमा में भी एनएच 30 पर ट्रैफिक सामान्य हो गया है। हालांकि कोंटा के आगे आंध्र प्रदेश की सीमा पर बसे चट्टी के पास जल भराव के कारण मार्ग है बाधित है।
Published on:
12 Sept 2024 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
