
CG Murder Case: राजनांदगांव डोंगरगांव थाना क्षेत्र के हालाडुला गांव में शराबी पिता की उसके पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। मृतक शराब पीने अपनी पत्नी से रुपए की मांग कर रहा था। रुपए नहीं देने पर पत्नी से मारपीट करने लगा। मौके पर मौजूद पुत्र ने आक्रोशित होकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हालाडुला निवासी 46 वर्षीय शेषलाल नेताम पिता मंगलाराम बोर खनन करने वाले वाहन में मजदूरी का काम करता था। शेषलाल शराब पीने का आदी था और शराब के नशे में आए दिन पत्नी व बच्चों से मारपीट करता था। इस बीच शेष लाल बोर खनन वाले वाहन में मजदूरी करने कर्नाटक गया हुआ था। बुधवार को वह कर्नाटक से लौटा था। गुरुवार को शेष लाल दिन में शराब पीकर घर में सो गया था। शाम को सो कर उठने के बाद शेष लाल फिर से शराब पीने अपनी पत्नी से रुपए मांग रहा था।
CG Murder Case: पत्नी ने रुपए देने से इंकार किया तो वह शेष लाल मारपीट करते मारने के लिए कुल्हाड़ी उठा लिया था। मां से मारपीट करते कुल्हाड़ी उठाने पर घर में मौजूद पुत्र 20 वर्षीय जितेन्द्र नेताम बीच बचाव करने सामने आया। इस दौरान पिता व पुत्र के बीच कुल्हाड़ी को कब्जे में लेने जोर आजमाइश चला और कुल्हाड़ी पुत्र जितेन्द्र के कब्जे में आ गया। आक्रोशित पुत्र जितेन्द्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी पुत्र जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
01 Jun 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
