29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नगर निगम ने अस्पताल प्रबंधन को थमाया नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब, जानें वजह…

CG News: नगर निगम प्रशासन जहां बाजार क्षेत्र में ठेला-खोमचा लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पर शेड तानकर अस्पताल चलाने वालों पर मेहरबानी दिखा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: नागपुर रोड हाइवे में संचालित श्रीकृष्णा अस्पताल प्रबंधन को निगम प्रशासन ने सड़क पर अवैध कब्जा करने और किनारे गाड़ियों की पार्किंग कराने के मामले में 24 घंटे में जवाब देने अल्टीमेटम जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि श्रीकृष्णा अस्पताल राधेश्याम यादव के भवन में संचालित हो रहा है, जहां पार्किंग व्यवस्था नहीं है।

CG News: भवन के मालिक को नोटिस जारी

भवन के मालिक को नोटिस जारी करते हुए निगम प्रशासन ने 24 घंटे में भवन अनुज्ञा सहित भवन पूर्णता संबंधी सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिया है। इसका पालन नहीं करने पर छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 307 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: CG News: कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में मांगी सुरक्षा, बोले- एक माह में लगाएं कैमरा, नहीं तो…

बता दें कि नागपुर रोड पर संचालित श्रीकृष्णा अस्पताल के पास पार्किंग के लिए जगह नहीं होने और अस्पताल के सामने शेड लगाकर बेजा कब्जा करने के मामले को पत्रिका ने ही उजागर किया था। इसके बाद ही निगम प्रशासन हरकत में आया है। हालांकि निगम प्रशासन पहले भी भवन मालिक/अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है, लेकिन अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बाजार क्षेत्र में भी अतिक्रमण, यातायात बाधित

CG News: गुड़ाखू लाइन में भी रसूखदार व्यापारी सड़क पर 10 फीट तक दुकानें फैलाकर कारोबार कर रहे हैं। इसके कारण त्योहारी सीजन में बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यातायात और निगम प्रशासन ऐसे व्यापारियों पर भी कोई कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है। बाजार क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था का अभाव और सड़क पर अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Story Loader