6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Protest: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आज मौन धरना-प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध…

Rajnandgaon News: भाजपा सरकार के 9 माह के राज में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। प्रदेश में सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है। माताएं-बहने, बेटियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।

2 min read
Google source verification
Rajnandgaon news

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार व गैंगरेप की घटनाएं बढ़ रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। भाजपा सरकार के 9 माह के राज में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। प्रदेश में सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है। माताएं-बहने, बेटियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG Congress Protest: कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, CM और गृहमंत्री का फूंका पुतला…

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने इस मामले में सोमवार को प्रेसवार्ता लिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है।

रायपुर नया बस स्टैंड में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है, दूसरे दिन रिपोर्ट लिखा गया उसमें भी सामूहिक दुष्कर्म को नकार दिया गया। बलात्कार का रिपोर्ट लिखा गया, यहां भी पुलिस अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है। महिलाएं खुले में बाहर निकलने में भयभीत हो रही है। बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी में भी महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार जिसे इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाना चाहिए।

8 माह में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 3094 अपराध हुए हैं तथा 600 से अधिक बलात्कार की घटना हुई है। भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना हो गई। बिना एफआईआर के एसपी ने घटना को नकार दिया, जबकि पास्को एक्ट में प्रावधान है कि ऐसी कोई घटना होने पर पहले एफआईआर होना चाहिए उसके बाद जांच होनी चाहिए।

भिलाई के बच्ची के साथ दुराचार के मामले में दो-दो डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बच्ची के निजी अंगों में चोट है कुछ गलत हुआ है। उसके बाद एसपी मामले को नकारते है। ऐसे ही प्रदेशभर में कई मामले हैं।

CG Protest: काली पट्टी बांधकर महावीर चौक पर बैठेंगे

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अपनी बहन, बेटियों की रक्षा की लड़ाई लड़ेंगे, आंदोलन करेंगे। सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए मजबूर करेंगे। जिसको लेकर मंगलवार 3 सितंबर को महावीर चौक पर जिला स्तरीय काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया जाएगा।