18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Water Supply: पानी बचाने 12 सर्विसिंग सेंटरों में दी दबिश, काटे नल कनेक्शन

CG Water Supply: नगर निगम के जल विभाग की टीम व्यर्थ बहने वाले नल बंद करने एवं पानी का दुरूपयोग करते पाये जाने पर नल काटने की कार्यवाही कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Water Supply: 588 किमी पाइपलाइन और 30 करोड़ खर्च(photo-patrika)

CG Water Supply: 588 किमी पाइपलाइन और 30 करोड़ खर्च(photo-patrika)

CG Water Supply: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ग्रीष्म ऋतु में निगम सीमाक्षेत्र के सभी वार्डों में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिए नगर निगम के जल विभाग की टीम व्यर्थ बहने वाले नल बंद करने एवं पानी का दुरूपयोग करते पाये जाने पर नल काटने की कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही की कड़ी में टीम ने निगम सीमा क्षेत्र में संचालित 12 गाड़ी सर्विसिंग सेन्टरों में दबिश देकर नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: CG water supply: नाले का दूषित पानी पीने को विवश ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़, चंदा कर 2 किमी तक बिछाई पाइप

CG Water Supply: जल संरक्षण के लिए उठाए कदम

वहीँ ग्रीष्म ऋतु में मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर कम होने के कारण पेयजल सप्लाई में कठिनाई होने पर महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर दो दिन में तीन बार पानी सप्लाई की जा रही है, ताकि गर्मी के सभी दिनों में नागरिकों को पर्याप्त पानी मिल सके। महापौर यादव मोहारा नदी, जल सयंत्रगृह के अलावा वार्डो में भी जाकर पानी का हाल जान रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि पानी की किल्लत को ध्यान में रखकर शहर में निरीक्षण कर नल बंद करा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग