
CG Water Supply: 588 किमी पाइपलाइन और 30 करोड़ खर्च(photo-patrika)
CG Water Supply: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ग्रीष्म ऋतु में निगम सीमाक्षेत्र के सभी वार्डों में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिए नगर निगम के जल विभाग की टीम व्यर्थ बहने वाले नल बंद करने एवं पानी का दुरूपयोग करते पाये जाने पर नल काटने की कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही की कड़ी में टीम ने निगम सीमा क्षेत्र में संचालित 12 गाड़ी सर्विसिंग सेन्टरों में दबिश देकर नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।
वहीँ ग्रीष्म ऋतु में मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर कम होने के कारण पेयजल सप्लाई में कठिनाई होने पर महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर दो दिन में तीन बार पानी सप्लाई की जा रही है, ताकि गर्मी के सभी दिनों में नागरिकों को पर्याप्त पानी मिल सके। महापौर यादव मोहारा नदी, जल सयंत्रगृह के अलावा वार्डो में भी जाकर पानी का हाल जान रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि पानी की किल्लत को ध्यान में रखकर शहर में निरीक्षण कर नल बंद करा रहे हैं।
Updated on:
05 Apr 2025 05:13 pm
Published on:
05 Apr 2025 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
