CG Fraud: मोहगांव थाना क्षेत्र की एक युवती ने नौकरी लगाने के नाम पर उससे 1 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस से की है। युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। प्रार्थिया जस्मी पिता कंचन वर्मा निवासी ग्राम जिराटोला थाना मोहगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बहन रायपुर में रहती थी।
बहन के घर रायपुर गई थी। बहन की पूर्व से जान पहचान वाले अविनाश यादव मिले। अविनाश कंसलटेंसी कंपनी में काम करता है जहां पर लोगों को शासकीय प्लेसमेंट नौकरी दी जाती है। जनवरी 2024 को प्रार्थी युवती अविनाश से मिली। अविनाश एवं स्वाती ढीवार प्रार्थिया से मिले और उसे नौकरी लगाने की बात कही। झांसे में आकर पैसे दे दिए।
Published on:
20 Jun 2025 12:38 pm