
17 लाख की ठगी (Photo Patrika)
CG Fraud: कोतवाली थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला से पौने 6 लाख रुपए धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस मामले में आरोपी को बिलासपुर जिला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया विद्यया वर्मा पति श्याम सुंदर जंघेल निवासी ग्राम भरदालोधी थाना साजा जिला बेमेतरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एसआई पद भर्ती की तैयारी कर रही थी।
जुलाई 2001 से मार्च 2025 के मध्य आरोपी लक्ष्मी प्रसाद ध्रुव पिता रामायण प्रसाद निवासी नगपुरा पोस्ट सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के द्वारा सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 70 हजार रुपए लिया गया।
रकम लेने के बाद आरोपी द्वारा प्रार्थी महिला को नौकरी लगाया गया और न ही रकम वापस किया गया। शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस आरोपी लक्ष्मी प्रसाद ध्रुव को गिरतार कर जेल भेज दिया है।
Updated on:
19 Jun 2025 01:04 pm
Published on:
19 Jun 2025 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
