
नक्सल प्रभावित गांव के बाल वैज्ञानिकों ने किया ऐसा कमाल, वैज्ञानिक सोच देखकर दुनिया हैरान
राजनांदगांव. तीन साल बाद आयोजित हुए जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी (science exhibition in Rajnandgaon)में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों (Rajnandgaon government school) ने इस बार वैज्ञानिक (scientist) सोच (Scientific thinking) शानदार परचम लहराया है। डोंगरगांव ब्लाक के आसरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सोनू कुमार प्रथम स्थान पर रहे, तो सुदूर वनांचल क्षेत्र मोहला ब्लाक के ग्राम भोजटोला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरे व तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
उत्पादन बढ़ाने बच्चों ने तैयार किया है पेस्ट
शिक्षक जसवंत मंडावी ने बताया कि उनके बच्चे कम लागत में किसान कैसे अधिक उत्पादन कर सकता है, इसे लेकर मॉडल तैयार किया गया था। इसके अलावा हमारे द्वारा तैयार पेस्टीसाइट को भी सिलेक्ट किया गया है। बच्चों ने टमाटर की पत्ती, नीम की पत्ती व राख का पेस्ट तैयार किया है। खेतों में इसके छिड़काव से छोटे-मोटे कीट मर जाते हैं, तो उत्पादकता में वृद्धि होती है। किसानों को रासायनिक खाद से भी मुक्ति मिलती है
विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन अब करेंगे दुर्ग में
नक्सल ( Maoist in CG) प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी को दुर्ग में आयोजित होने वाले संभाग स्तर के लिए चयनित किया गया है। जिला स्तरीय आयोजन शहर के स्टेट हाई स्कूल में आयोजित किया गया था। यह स्पर्धा तीन साल बाद आयोजित हुई। स्पर्धा में 8वीं से 10वीं तक के बच्चों ने अपने विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया। जिले के सभी ब्लाक के भावी वैज्ञानिक बच्चों ने अपने द्वारा तैयार किए मॉडल का प्रदर्शन कर दमखम दिखाया।
स्पर्धा में भोजटोला मिडिल स्कूल के कुमारी करीना व विवेकानंद के मॉडल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं भोजटोला शासकीय हाई स्कूल की बच्ची योगिता एवं गितांकी द्वारा सतत कृषि पद्धति पर तैयार मॉडल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस मॉडल को तैयार करने में वहां पदस्थ शिक्षक जसवंत मंडावी का योगदान रहा।
इन बच्चों का चयन संभाग स्तर के लिए
डॉली, मोनिका, भूमिका, वंदना, थमिता, गितांकि, बबिता, मेनका, डिकेश्वरी, वोमन, रूपेंद्र, कमलेश्वर राहुल, सुमित, लेखचन्द, खिलेश्वर, हामेश्वरी, याचना व तरुण को मोहला ब्लाक शिक्षा अधिकारी एआर कौर, एबीईओ देवांगन, केएल वर्मा, संस्था के प्राचार्य रोहित अम्बादे, गोटे, मुर्लिशरण वैष्णव, दरबारसिंह गंगासागर, सीएल सोनी, एसके कलामे, एस हरामे, राकेश देशमुख एवं जसवंत मंडावी ने शुभकामनाएं दी है।
Chhattisgarh Rajnandgaon से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
25 Aug 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
