
त्योहारी सीजन में भी हिचकोले खाने की मजबूरी, अब तक शुरू नहीं हो पाई सर्विस रोड की मरम्मत
राजनांदगांव। CG News : शहर के पेंड्री वार्ड से पार्री नाला तक बने बायपास मरम्मत में आधा-अधूरा काम को पूरा कराने ठेकेदार और संबंधित विभाग के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बता दें कि इस सडक़ की पिछले दिनों मरम्मत कराई गई, लेकिन चार जगहों में बने फ्लाईओवर के नीचे बने सर्विस रोड की मरम्मत अब तक पूरी नहीं हो पाई है। जबकि सर्विस रोड की मरम्मत बहुत जरूरी थी, क्योंकि सर्विस रोड से ही आम लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। फ्लाईओवर से भारी वाहन ही गुजरते हैं।
पीडब्ल्यूडी द्वारा फरवरी 2023 में बायपास रोड की मरम्मत की जिम्मेदारी दुर्ग की एक कंपनी को दी गई थी। ठेका कंपनी को कार्य पूरा करने के लिए 4 महीने का समय दिया गया था। ठेका कंपनी द्वारा सडक़ की मरम्मत करा ली गई लेकिन चार जगहों पर बने फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई है। ठेकेदार बारिश का बहाना बनाकर काम बंद कर दिए, लेकिन बारिश दो महीने से थम चुकी है, लेकिन इसके बाद भी सडक़ मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होना समझ से परे है। वर्तमान में सर्विस लेन में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं, जो दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।
पेंड्री से पार्रीनाला तक बनी इस बाइपास सडक़ की लंबाई 11.6 किमी है, जिसमें चार जगहों पर फ्लाईओवर बना हुआ है। इस सडक़ की मरम्मत के लिए सवा छह करोड़ रुपए जारी हुई है। ‘पत्रिका’ में इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद अफसर और ठेकेदार बारिश के कारण काम प्रभावित होने का बहाना बनाते रहे हैं। अफसर यह भी बताने तैयार नहीं कि ठेकेदार को पूरा भुगतान हुआ है अथवा नहीं।
सोल्डर निर्माण में भी गड़बड़ी
सडक़ की मरम्मत के बाद सोल्डर निर्माण में भी ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी की गई है। यहां सोल्डर में मुरुम की जगह मिट्टी डाली गई है। ये मिट्टी सडक़ के नीचे से ही खोदकर डाली गई है। सोल्डर का निर्माण पूरे सडक़ में नहीं कराई गई है। इन सब कार्यांे में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई, लेकिन विभाग के अफसर कभी झांकने तक नहीं पहुंचे। मामले में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पीके सिंघानिया ने कहा था कि जो नियमानुसार आदेश की कापी में जो-जो काम होगा, उसे पूरा कराया जाएगा। इसके बाद भी ही ठेकेदार को पूरा भुगतान होगा।
Published on:
10 Nov 2023 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
