
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने से चुनाव आयोग ने पार्टी के दिग्गज नेता को नोटिस थमाया है। दरअसल, आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता राजनांदगांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कांग्रेस की गारंटी के तहत नारी न्याय योजना के लिए आवेदन फार्म भरवा रहे थे।
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब
कुलबीर छाबड़ा के नारी न्याय योजना के लिए आवेदन फार्म भरवाने पर भाजपा ने चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत की थी। आचार संहिता के लागू होने के बीच कांग्रेस के इस पहल पर भाजपा ने आपत्ति जताया। इस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने कुलबीर छाबड़ा को नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है। जवाब देने के बाद आयोग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
09 Apr 2024 05:57 pm
Published on:
09 Apr 2024 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
