
Charan Das Mahant Provocative Statement: पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। मोदी का सिर फोड़ने वाले आपत्तिजनक बयान के बाद अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने एक और विवादित बयान दिया है। जिसे लेकर एक बार फिर सियासी बवाल मच गया है। दरअसल महंत, मोदी के बस्तर दौर और गारंटी को लेकर अपनी बात रख रहे थे इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिफॉलटर कह दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
जनता मानती है कि वो डिफॉलटर आदमी है : महंत
चरणदास महंत ने दावा कर पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया है। महंत ने वादाखिलाफी का आरोप लगते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी तो दस साल से फेल हो रही है। ना दो करोड़ लोगों को नौकरी दी... ना 15 लाख रुपए दिए। हम तो बार-बार अपने विधानसभा क्षेत्र में भी बोले है, लोगों के सामने बोले है कि, इसकी गारंटी फेल हो गई है। छत्तीसगढ़ की जनता मानती है कि वो डिफॉलटर आदमी है। डिफॉलटर आदमी से हम बात करते ही नहीं, उसकी गारंटी हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता।
Charan Das Mahant Big Statement महंत - मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए
इससे पहले महंत के विवादित बयान की किरकिरी छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हुआ। महंत ने राजनांदगाव में कांग्रेस के नामांकन की रैली सभा में कहा था कि - "नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और ये आदमी भूपेश बघेल हैं।
Updated on:
10 Apr 2024 07:56 am
Published on:
09 Apr 2024 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
