
कोरोना बढ़ते मामलों को लेकर अस्पताल में बरती गई सावधानियां ( Patrika File Photo )
Corona case in CG: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज ने दम तोड़ा है। बता दें कि राजनांदगांव में कोरोना मरीज की मौत का यह दूसरा मामला है। वहीं भी शहर में कोरोना के 3 मरीजों का उपचार चल रहा है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है।
बता दें कि अब तक जिले में जितने भी मरीज हैं, वे ज्यादातर 50 प्लस वाले हैं, जिनको कुछ न कुछ और शारीरिक समस्याएं भी हैं। लखोली क्षेत्र से सामने आए एक मात्र मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां आज उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कुछ अन्य गंभीर समस्याएं भी थी, इस वजह से वे जल्दी रिकवर नहीं कर रहे और उन्हें हास्पिटलाइज्ड होना पड़ा है। डॉक्टरों ने बताया कि लखोली क्षेत्र में रहने वाले कोरोना मरीज पिछले सप्ताहभर से बीमार था।
शनिवार को लखोली क्षेत्र के वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंची। इस दौरान लोगों को कोरोना सहित अन्य जल जनित बीमारियों के संबंध में जानकारी दी। कोरोना के किसी भी तरह लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचकर जांच कराने की बात कही।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। लखोली क्षेत्र में गई टीम सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों का सैपल ली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. बीएल तुलावी, डॉ. सतीश मेश्राम, अखिलेश नारायण, कौशल शर्मा, रेणुका बत्रा, चंद्रमणी चंदेल शामिल थे।
Updated on:
22 Jun 2025 11:56 am
Published on:
22 Jun 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
