
नानी के घर छुट्टियां मनाने आयी थी मासूम, तालाब में डूबने से हो गयी मौत
Rajnandgaon News : ब्लॉक के ग्राम ढोलियाकन्हार के तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। घटना मंगलवार सुबह की है। परसबोड़ तहसील धमधा की रहने वाली 8 वर्षीय भूमिका पिता कमलेश साहू गर्मी की छुट्टी मनाने अपने मामा के घर ढोलिया कन्हार आई थी। (cg news in hindi) रोजाना की तरह परिजनों के साथ बालिका नहाने तालाब गई थी।
बहन बची बाल - बाल
नहाने के दौरान तालाब की गहराई में चले जाने से बालिका की पानी में डूबने से मौत हो गई। साथ में नहा रही बहन टिकेश्वरी पिता अरुण साहू 7 वर्ष ग्राम सिलपट्टी तहसील छुईखदान भी नहाने के दौरान डूबने से बाल बाल बच गई है। (cg news update) परिजनों ने टिकेश्वरी को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका का शव पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
31 May 2023 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
