27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delivery on train: दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Delivery on train: गर्भवती महिला को सफर के दौरान प्रसव पीड़ा हुई। यह महिला अपने परिवार के साथ हैदराबाद से दरभंगा की यात्रा कर रही थी, जो कोच संख्या बी-1, बर्थ संख्या 10 में सवार थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Delivery on train: दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Delivery on train: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के तहत 7 मार्च शुक्रवार को गाड़ी संख्या 17005 (दरभंगा एक्सप्रेस) में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला को सफर के दौरान प्रसव पीड़ा हुई। यह महिला अपने परिवार के साथ हैदराबाद से दरभंगा की यात्रा कर रही थी, जो कोच संख्या बी-1, बर्थ संख्या 10 में सवार थी।

यह भी पढ़ें: Holi Special Train: यात्रियों को रेलवे की सौगात, छत्तीसगढ़ से होकर चलेगी 5 होली स्पेशल ट्रेन, फटाफट देखें नाम

यात्रा के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा की सूचना मिलते ही राजनांदगांव स्टेशन पर रेलवे प्रशासन और ऑन-बोर्ड स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। तत्परता और संवेदनशीलता के साथ, महिला ने राजनांदगांव स्टेशन पर एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ पाया गया। प्रसूता व उनके परिजनों ने रेलवे प्रबंधन की तत्परता और सूझबूझ के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ट्रेन से मां व बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

इसके बाद रेलवे प्रशासन ने पूरी सुरक्षा के साथ एम्बुलेंस के माध्यम से मां और नवजात शिशु को राजनांदगांव के सरकारी अस्पताल में रेफर कराया। जहां दोनों की स्थिति स्थिर और सुरक्षित बताई गई। यह पूरी घटना हरिहर राणा चीफ डीटीआई- डोंगरगढ़ के पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार सुबह 11.31 बजे राजनांदगांव स्टेशन पहुंची और 11.40 बजे रवाना हुई।