राजनंदगांव

Durga Puja 2023 : लाइव दर्शन के लिए लगाई एलईडी, 155 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

Durga Puja 2023 : डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में नवरात्र की तैयारी पूरी हो गई है।

2 min read
Durga Puja 2023 : लाइव दर्शन के लिए लगाई एलईडी, 155 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

राजनांदगांव। Durga Puja 2023 : क्वांर नवरात्र की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में नवरात्र की तैयारी पूरी हो गई है। नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के पूजा -अर्चना व आरती का लाइव दर्शन करने इस साल दो नए जगहों पर बड़े साइज में एलईडी लगाई गई है।

इससे पहले क्षीरपानी के पास ही एक एलईडी की व्यवस्था थी। मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा इस साल दो नए जगह रोप-वे और नीचे मंदिर के पास बड़े स्तर पर एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। आरती के समय ऊपर माता मंदिर तक नहीं पहुंच पाने वाले दर्शनार्थी एलईडी स्क्रीन से मां बम्लेश्वरी का लाइव दर्शन कर सकेंगे।

डोंगरगढ़ में दोनों नवरात्र में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है। छत्तीसगढ़ के दूर-दराज क्षेत्र के अलावा महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश और उडीसा से भी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं। माता का लाइव दर्शन हो सके इसके लिए मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा इस साल दो नए जगह रोप-वे और नीचे मंदिर में एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं।

हर जगह जवान भी तैनात रहेंगे, करेंगे मदद

नवरात्र मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। मंदिर परिसर से लेकर पूरे आसपास क्षेत्रों में 155 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों के अलावा पुलिस फोर्स भी हर जगह पर निगरानी रखेगी। वहीं माता रानी के लाइव दर्शन के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर एलईडी टीवी भी लगाया गया है। मंदिर ट्रस्ट समिति की माने तो इस नवरात्र में माता के दरबार आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या 10 लाख से ऊपर जा सकती है। कई पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रेम मंदिर की तर्ज पर सज रहा नीचे मंदिर

मंदिर ट्रस्ट समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस साल नीचे बम्लेश्वरी मंदिर को वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर सजाया जा रहा है। प्रेमनगर मंदिर जैसी जगमगाहट धर्मनगरी में भी देखने को मिलेगी। ट्रस्ट कि माने तो इस नवरात्र में ऊपर मां बम्लेश्वरी के गुम्बज व मंदिर के अंदर के हिस्से में प्रेमनगर मंदिर जैसी लाइटिंग की जा रही है। नीचे माता के दरबार में भी पूरे मंदिर को प्रेमनगर मंदिर जैसे पूर्णरूप से सजावट की जा रही है।

Published on:
12 Oct 2023 01:10 pm
Also Read
View All
CG Digital Ticket Scam: रेल यात्री रहें सावधान! AI से एडिट कर बनाए जा रहे नकली ई-टिकट, एक सीट पर दो यात्रियों का दावा…

छत्तीसगढ़ के जंगलों में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ प्रवासी पक्षी स्टेपे गल, रूसे जलाशय बना सुरक्षित ठिकाना…

Transfer Breaking: लेडी सिंघम SP अंकिता शर्मा ने कई पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, थाना प्रभारी पर कार्रवाई… मची खलबली

फसल बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, दूसरों की जमीन दिखाकर 23 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

अगली खबर