9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गणपति साल्वेंट के कर्मचारियों को अब मिलेगा डेढ़ माह का वेतन …

कर्मचारियों ने दो दिन पहले कंपनी के खिलाफ दिया था धरना

2 min read
Google source verification
Employees of Ganpati Solvent will now get one and a half month salary…

गणपति साल्वेंट के कर्मचारियों को अब मिलेगा डेढ़ माह का वेतन ...

तुमड़ीबोड़. नगर स्थित गणपति साल्वेंट के कर्मचारियों ने अपनी लॉकडाउन के चक्कर में आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी थी। हालत को सुधारने के लिए गणपति साल्वेंट के मालिकों से अपील की गई। कर्मचारियों ने 2 माह का वेतन प्रदान करने की मांग की थी। इस पर मालिक ने उनकी जायत मांगों को नजरअंदाज कर दिया था।

इस समस्या को लेकर सभी कर्मचारियों ने पत्रिका संवाददाता से चर्चा की और इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसके बाद गणपति साल्वेंट के मालिकों ने मजदूरों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। दोनों पक्षों के आपस में समझौता होते ही मार्च माह का पूरा वेतन और अप्रैल 15 तक का वेतन प्रदान करने की सहमति दी। इस दौरान कर्मचारियों में खुशी की लहर चल रही है और वे पत्रिका अखबार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

वेतन प्रदाय की स्वीकृति मिलने पर कर्मचारियों में हर्ष

गणपति साल्वेंट के कर्मचारी ईश्र्वर पटेल ने बताया कि अधिक खुशी हुई जितना भी मिला हमारे लिए अभी की स्थिति के हिसाब से ठीक है। इसके बाद रमेश गंधर्व और कादर खान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर चलाना मुश्किल हो रहा था लेकिन वेतन मिलने से राहत मिली। अब जो भी हुआ अच्छा हुआ।

आर्थिक तंगी के चलते कर्मचारियों ने थाने में सौंपा ज्ञापन

ज्ञात हो कि गणपति साल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को दो महीने से वेतन के लाले पड़े हैं। इस संकट की घड़ी में भी कंपनी प्रबंधन द्वारा शासन के निर्देशों के बाद भी कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर दी गई है। इससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर सोमवार को कर्मचारियों ने तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी में ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं को रखा है। कर्मचारियों ने बताया कि वे यहां लंबे समय से काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी ने उन्हें आज तक कई सुविधाओं से वंचित रखा है। अब कंपनी प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि वे 22 मार्च तक का ही वेतन दे पाएगा। ऐसे में इस विकट स्थिति में कर्मचारियों की समस्या बढ़ गई है। असगर बेग, दिनेश ठाकुर, दाऊद खान, रवि सिंह, सुदेश खत्री सहित अन्य कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर दो महीने का वेतन दिलाने की मांग की है।