21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Recruitment: आबकारी आरक्षक भर्ती, 27 को एग्जाम होगा, 2913 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Recruitment: रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी 27 जुलाई रविवार को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक संपन्न होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Police Bharti: आरक्षक भर्ती के लिए आज से ट्रेड टेस्ट शुरू, अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी

आरक्षक भर्ती के लिए आज से ट्रेड टेस्ट शुरू (Photo Patrika)

Recruitment: अंबागढ़ चौकी ञ्च पत्रिका. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी 27 जुलाई रविवार को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

कुल 2 हजार 913 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापमं द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि उनकी शारीरिक जांच और पहचान पत्र का सत्यापन समय पर किया जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था को सत रखते हुए परीक्षार्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं हाथों से जांच की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व, यानी सुबह 9.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े व चप्पल पहनने के निर्देश दिए गए हैं।