
खाद के लिए १५ दिनों से भटक रहे अंचल के किसान
राजनांदगांव / अंबागढ़ चौकी. ख़ुर्शीटिकुल के 40-50 से भी ज्यादा किसान खाद के लिए भटक रहे है। किसानों की शिकायत है कि उनको खाद परमिट दे दिया गया है लेकिन 15 दिन से भी ज्यादा हो गया खाद गोदाम के चक्कर काटकर थक चुके है।
किसानों ने बताया कि उनको पहले खाद परमिट अंबागढ़ चौकी खाद वितरण समिति के अंतर्गत वितरण केंद्र गोलीटोला खाद गोदाम का दिया जाता था लेकिन परसाटोला में नवनिर्मित खाद गोदाम बनाया गया है जिसके कारण इस वर्ष नए बने खाद वितरण केंद्र परसाटोला जो कि चिल्हाटी खाद वितरण समिति के अंतर्गत का दे दिया गया है। यहां तक कि किसानों के द्वारा आग्रह करने पर भी अपनी मनमानी करते हुए परसाटोला का ही खाद परमिट दे दिया गया जिसके चलते काफी दिक्कतें आ रही है। जब उनको खाद वितरण में हो रही लेटलतीफी के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो संबधित विभाग के कर्मचारी उनको कभी अंबागढ़ चौकी के खाद वितरण केंद्र का हवाला देते है तो कभी चिल्हाटी खाद वितरण केंद्र का। इस तरह उनको रोजाना भटकना पड़ रहा है।
परमिट मिला पर खाद नहीं
किसानों का यह भी कहना है कि खुर्शीटिकुल गांव में लगभग 80 से भी ज्यादा किसान है जो सभी खाद, खाद परमिट के जरिए खरीदते है, जिनमें से अभी तक सिर्फ दो लोगों को ही खाद मिल पाया है और बाकी किसानों को अभी तक खाद नही मिला है जिसके कारण खुर्सीटिकुल गांव के किसान रामचरण, नरसिंह, तेजाब सिंह, दीनदयाल, दुर्गु राम, रमेश, बिसेसर, रामाधार यादव, बिजेराम, बिरजु राम, हलालखोर सहित कई किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
एक पास मशीन और केंद्र पांच
किसानों को खाद वितरण करने के लिए केंद्रों में पास मशीन दिए गए है जिसके माध्यम से किसानों को खाद वितरण किया जाता है जबकि चिल्हाटी खाद वितरण समिति के अंतर्गत पांच खाद केंद्र शामिल है और हर खाद केंद्र में बिना पास मशीन के खाद वितरण नहीं कर सकते है जिसके चलते हफ्ते में दो-दो दिन का समय चुन कर पास मशीन के जरिये खाद वितरण सभी केंद्रों में किया जाता है।
खाद की कमी
जब खाद स्टॉक के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि खाद को खत्म हुए। लगभग 15 दिनों से भी ज्यादा हो चुका है जिसके लिए आगे खाद मंगवाने के लिए चिल्हाटी खाद वितरण समिति के तरफ से प्रशासन को भेज दिया गया है जो अभी तक नहीं आ पाया है जिसके कारण किसान और ज्यादा खाद के लिए भटक रहे है।
खाद वितरण समिति चिल्हाटी प्रबंधक सहदेव राम हरदेव का कहना है कि हर खाद वितरण केंद्र में हफ्ते में दो-दो दिन का वितरण का समय चुना गया है जिसके कारण लेट हो जाता है। अगले हफ्ते मंगलवार को परसाटोला वितरण केंद्र से खाद किसानों को दे दिया जाएगा।
महामंत्री जिला किसान कांग्रेस उदय साहू ने कहा कि प्रबंधक की लापरवाही के चलते किसानों को पंद्रह से बीस दिनों तक खाद उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस त्रुटि को सुधारते हुए किसानों को समय पर खाद मिल सके ऐसी व्यवस्था बनाई जाए नही तो प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की रखी जाएगी।
Published on:
10 Jun 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
