Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला अस्पताल में डायल 112 और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच हुई हाथापाई देखा जा सकता है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, नशे में धुत्त डायल 112 के स्टाफ ने पहले ड्राइवर को पीटा। फिर मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल ले गए पुलिसकर्मी को बेल्ट से पीटा। बताया जा रहा है कि, डायल 112 का स्टाफ अक्सर शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचता है। उसने लालबाग थाने में पदस्थ प्रभात तिवारी के साथ मारपीट की।